राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्राठी जलाशय का 10 वर्षीय पट्टा पुनः आवंटित    

15 मई 2025, बालाघाट: सर्राठी जलाशय का 10 वर्षीय पट्टा पुनः आवंटित – गत दिनों जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में सभापति श्री पटले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी, लक्ष्य पूर्ति एवं विभागीय कार्यो की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान मत्स्य विभाग द्वारा कृषि स्थाई समिति में अनुमोदन के लिए सर्राठी जलाशय 187.370 हेक्टेयर का दस वर्षीय पट्टा आवंटन का प्रस्ताव रखा गया। कृषि स्थाई समिति द्वारा मत्स्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के जांच और कमिश्नर जबलपुर द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आधार पर सर्राठी जलाशय का मत्स्य पालन के लिए पुन: 10 वर्षीय  पट्टा  आवंटन किया गया।

बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी  प्रदान की गई । सभापति श्री पटले द्वारा परसवाडा सहकारी समिति की जांच पुन: करने एवं किसी हितग्राही का अन्य किसी बैंक में केसीसी है तो सहकारी समितियों से खाद प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये गए। वहीं सदस्य श्री   दलसिंह  पन्द्रे द्वारा डेयरी विभाग में प्रत्येक माह समय पर कृषकों को भुगतान किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। बैहर, बिरसा, परसवाड़ा में सब्जियों के उत्पादन बाहरी राज्य के लोग कर रहें हैं जिसमें अधिक मात्रा में कीटनाशक एवं अधिक मात्रा में अन्य, दवाओं की उपयोग किया जाता है जिसकी जांच करने के लिये संयुक्त समिति गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा द्वारा गौशाला खोलने के लिए डॉ. भीमराव  कामधेनु  योजना एवं वैक्सीन लगाने के लिये कैंप आयोजित करने के लिए कहा गया। वहीं सदस्य श्रीमती केसर बिसेन द्वारा पशु चिकित्सा विभाग कटंगी में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये गए। उपसंचालक कृषि श्री खोबरागड़े ने बताया कि आगामी वर्ष में मक्का का रकबा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही उन्होंने कोदो, कुटकी, मक्का एवं रागी फसलों की विस्तार करने के लिये एवं सिंचाई की समस्या को दृष्टिगत रखते  हुए  कम पानी से होनी वाली रबी फसलों को प्रोत्साहित करने की जानकारी प्रदान की गई।

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्वाइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी योजना अंतर्गत नमूना एकत्रीकरण, योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में कृषि स्थाई समिति के सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर, श्री डुलेन्द्र ठाकरे, श्री दलसिह पन्द्रे , डॉ.एनडी पुरी (पशुपालन विभाग), श्रीमती पूजा रोडगे (मत्स्य विभाग) श्री (सहायक संचालक उद्यान), श्री केआर कुलस्ते (सहायक कृषि यंत्री), श्रीमती ज्योति पटले (दुग्ध संघ) एवं सीपी नारनवरे ग्राउवि  अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement