National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

एमएसपी पर 38 हज़ार करोड़ रुपये का गेहूं अभी तक खरीदा गया

Share

5 जुलाई 2022, नई दिल्ली: एमएसपी पर 38 हज़ार करोड़ रुपये का गेहूं अभी तक खरीदा गया – रबी विपणन सीजन 2022-23 में केंद्रीय पूल (भण्डार) के तहत गेहूं की खरीदारी सुचारू रूप से चल रही है। 3 जुलाई  तक 187.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी हो चुकी है। इससे 17.85 लाख किसानों को 37,859.34 लाख करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य का प्राप्त हुआ है।

रबी विपणन सीजन 2022-23 में (03.07.2022 तक) गेहूं की खरीदारी 04.07.2022 के अनुसार

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशखरीदे गए गेहूं की मात्रा (मीट्रिक टन)लाभान्वित किसानों की संख्याएमएसपी मूल्य (करोड़ रुपये में)
पंजाब964695479885119438.61
हरियाणा41811573109668425.03
उत्तर प्रदेश33562181076676.28
मध्य प्रदेश46027965910939274.63
बिहार35226427.10
राजस्थान1016594120.48
उत्तराखंड21275484.29
चंडीगढ़32213796.49
दिल्ली0.5010.00101
गुजरात630.01
हिमाचल प्रदेश293110335.91

महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. मण्डी बोर्ड आयुक्त श्रीमति रश्मि ने कार्यभार सम्भाला

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *