राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

24 को खत्म हो जाएगा किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का इंतजार

31 जनवरी 2025, नई दिल्ली: 24 को खत्म हो जाएगा किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का इंतजार – देश के किसानों को निश्चित ही पीएम सम्मान निधि की किस्त आने का इंतजार रहता है तो हम किसानों को यह महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है कि उनका यह इंतजार आगामी 24 फरवरी को खत्म हो जाएगा क्योंकि सरकार की तरफ से यह जानकारी मिली है कि 24 फरवरी को सम्मान निधि की 19 वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाएगी.

हालांकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2 हजार रुपये की अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी है. कुछ प्रक्रियाओं को पूरा न कर पाने के कारण बड़ी संख्या में किसान पीएम किसान योजना की किस्त से वंचित रह जाते हैं. केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्‍टी अनिवार्य कर दी है. इसके लिए सभी राज्यों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. किसान 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्‍ट्री के पंजीकरण करा सकते हैं. इस तिथि को मियाद खत्म होने के बाद आगे बढ़ाया गया है.

Advertisement
Advertisement

हालांकि, अभी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए लाभार्थियों को फार्मर रजिस्‍ट्री के आधार पर ही पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलेगा, लेकिन पुराने लाभार्थियों को छूट देते हुए ई-केवाईसी के आधार पर योजना का लाभ मिलता रहेगा. ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है. ई-केवाईसी के साथ ही वि‍भाग ने पांच जरूरी बातों का ध्यान रखने को भी कहा है.

रखें ध्‍यान

कृषि विभाग ने किसानों को योजना के लिए पात्र होने की जांच करने के लिए कहा है. अगर अपात्र किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन खारिज हो जाएगा. वहीं, अगर त्रुटिवश उनके खाते में किस्त आ जाती है तो सरकार इसकी वसूली करेगी. विभाग की ओर से किसानों को जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए कहा गया है.  पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसी ऑथराइज्ड सेंटर पर ही जाएं. इसके अलावा कई प्रक्रियाएं घर बैठे भी पूरी कर सकते हैं.  इस समय पीएम किसान योजना के लाभ और इसके नाम पर सब्सिडी वाला लोन देने के नाम पर किसानों से ठगी की घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आने पर सावधानी बरतें और मामला संदिग्ध लगने पर इसकी साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement