सांसद ने केन्द्रीय कृषि सचिवो को अवगत कराया
10 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: सांसद ने केन्द्रीय कृषि सचिवो को अवगत कराया – ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिर्डी के सांसद श्री भाऊसाहेब वाकचौरे के नेतृत्व में केन्द्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात कर एसोसिएशन की मांगों से अवगत कराया। बैठक में निम्न बातों पर सहमति बनी पहले से जारी पेस्टिसाइड के लाइसेंस वालों के निकटतम परिवार जनों को 12 सप्ताह के कोर्स करने की अनुमति देना, कीटनाशक लाइसेंस में नॉमिनेशन का प्रावधान करना , गोदाम और दुकान के लिए अलग-अलग लाइसेंस के प्रावधान को समाप्त करना और कीटनाशक के लाइसेंस आजीवन हो जाने के बाद किसी भी कंपनी की पीसी जुड़वाने की फीस को हटाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करने के बिषय पर चर्चा हुई।साथ ही केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय सचिव श्री रजत कुमार मिश्रा के साथ इस बात की सहमति बनी है कि 2007-8 के बाद फ्रेट के लीड डिस्टेंस को रिवीजन किया जावे एवं आज के हिसाब से फ्रेट दिया जावे, डीलर मार्जिन कम से कम 8% देना चाहिए और उर्वरक के साथ टैगिंग की समस्या को समाप्त किया जाए। इस पर सचिव ने अगले महीने पुनः इस बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने का आश्वासन दिया साथ ही संगठन को नकली कृषि आदान पर अंकुश लगाने के लिए के सहयोग करने की बात कही। एसोसिएशन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में हम सरकार के साथ हैं किसी भी प्रकार के घटिया कृषि आदान बिक्री रोकने के लिए यदि सरकार कोई अभियान चलाती है तो हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे ।
सांसद श्री वकचोरे ने दोनों सचिवो को मांग पत्र सौंपा । इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनमोहन कलन्त्री, म प्र के अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत , श्री सुरिंदर सिंह बरीवाला उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय कुमार रघुवंशी उज्जैन ने दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: