राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरीफ फसलों की बुआई में जोरदार तेजी: 35 लाख हेक्टेयर बढ़ा चावल का रकबा, सोयाबीन और कपास में गिरावट

19 अगस्त 2025, नई दिल्ली: खरीफ फसलों की बुआई में जोरदार तेजी: 35 लाख हेक्टेयर बढ़ा चावल का रकबा, सोयाबीन और कपास में गिरावट – कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों की ताज़ा बुआई रिपोर्ट जारी की है। इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई में कुल मिलाकर तेजी देखी गई है। सबसे अधिक उछाल चावल (धान) के क्षेत्र में हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 35 लाख हेक्टेयर बढ़ा है। इसके अलावा दलहन की फसलों में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, सोयाबीन और कपास जैसे तिलहन फसलों के क्षेत्र में गिरावट आई है, जो किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल खरीफ बुआई क्षेत्र 1039.81 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष 1002.41 लाख हेक्टेयर था। बढ़ी हुई बुआई से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर धान और मोटे अनाज के उत्पादन में।

Advertisement
Advertisement

दालों की बुआई में मामूली इजाफा

इस बार, कुल दालों का क्षेत्रफल 109.52 लाख हेक्टेयर रहा, जो पिछले वर्ष से 1.14 लाख हेक्टेयर अधिक है। मूंग व उड़द की बुआई में हल्की वृद्धि हुई, जबकि अरहर में 1.34 लाख हेक्टेयर की कमी दर्ज की गई।

तिलहन फसलों के रकबे में आई कमी

तिलहनों की बुआई घटकर 178.64 लाख हेक्टेयर रह गई, जो पिछले वर्ष से 6.74 लाख हेक्टेयर कम है। सोयाबीन और मूंगफली के क्षेत्रफल में गिरावट देखी गई, जबकि अरंडी के बीज में 1.21 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई।

Advertisement8
Advertisement

गन्ना और अन्य फसलें

गन्ने का क्षेत्रफल बढ़कर 57.31 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष से 1.64 लाख हेक्टेयर अधिक है। जूट और मेस्ता में 0.19 लाख हेक्टेयर की कमी आई है। कपास की बुआई भी घटकर 107.87 लाख हेक्टेयर रह गई, जो पिछले वर्ष से 3.24 लाख हेक्टेयर कम है।

Advertisement8
Advertisement

फसलवार क्षेत्रफल (लाख हेक्टेयर में)

क्र.संफसल2025-262024-25अंतर (+/-)
1चावल398.59362.9235.67
2दालें109.52108.391.14
अरहर42.243.54-1.34
कुल्थी0.20.170.03
उड़द20.8219.90.92
मूंग33.732.760.94
अन्य दालें3.463.320.14
मोठ9.148.70.45
3मोटे अनाज182.34173.229.12
ज्वार13.7413.96-0.22
बाजरा65.6765.88-0.21
रागी5.896.3-0.41
मक्का92.7982.979.82
अन्य अनाज4.254.120.13
4तिलहन178.64185.38-6.74
मूंगफली43.9846.07-2.09
तिल9.2210.12-0.89
सूरजमुखी0.610.68-0.07
सोयाबीन119.82124.59-4.77
नाइजर बीज0.160.27-0.11
अरंडी के बीज4.793.581.21
अन्य तिलहन0.060.07-0.01
5गन्ना57.3155.681.64
6जूट व मेस्ता5.545.72-0.19
7कपास107.87111.11-3.24
कुल 1039.811002.4137.39

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement