7 जनवारी 2021, दिल्ली। अब तक 479 लाख टन से अधिक धान की खरीदी – वर्तमान खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2020-21 के दौरान, सरकार ने अपनी मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों/ केंद्र-शासित प्रदेशों में सुचारु रूप से चल रही है। पिछले वर्ष के 387.15 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस वर्ष (30 दिसंबर तक) 479.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है जिसमें पिछले वर्ष की अवधि की तुलना में 23.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 479.35 लाख मीट्रिक टन की कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 202.77 लाख मीट्रिक टन का योगदान दिया है, जो कुल खरीद का 42.30 प्रतिशत है। वर्तमान में जारी केएमएस खरीद संचालन के तहत 90502.23 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद की गयी है और इससे लगभग 60.67 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, राज्यों से प्रस्ताव के आधार पर खरीफ विपणन सीजन 2020 के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश राज्यों से मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 51.66 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद के लिए मंजूरी दी गई थी। 30 दिसंबर 2020 तक सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 1346.76 करोड़ रुपये की एमएसपी मूल्य वाली मूंग, उड़द, मूंगफली की फली और सोयाबीन की 251633.79 मीट्रिक टन की खरीद की है जिससे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के 1,35,813 किसान लाभान्वित हुए हैं।
-
← Previous फूड प्रोसेसिंग का बनेगा क्लस्टर
-
रबी फसलों के विषाणु जनित रोग व उनका समेकित नियंत्रण Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
समस्या- मैंने धान की नर्सरी लगा रखी है इस समय उसमें पीलापन आ रहा है कृपया उपाय बतायें।
जितेन्द्र परसाई, शोभापुरजितेन्द्र परसाई, शोभापुर समाधान- आपसे दूरभाष पर चर्चा हो गई थी। फिर भी क्योंकि प्रति उत्तर का लाभ अन्य कृषकों को भी मिल सकता है। इस कारण इस स्तंभ में आपके प्रश्न को लिया जा रहा है। आमतौर
धान और मोटा अनाज खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक किसान करवा सकते हैं पंजीयन
23 सितम्बर 2020, भोपाल। धान और मोटा अनाज खरीदी के लिए 15 अक्टूबर तक किसान करवा सकते हैं पंजीयन – जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु 24 पंजीयन केन्द्रों पर
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 16 जनवरी तक
18 नवम्बर 2020, नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 16 जनवरी तक – राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 16
धान लगाने की एरोबिक पद्धति क्या है तथा कैसे की जाती है।
जगतनारायण शर्मा, पिपरिया 3 जुलाई 2021, भोपाल : समस्या – धान लगाने की एरोबिक पद्धति क्या है तथा कैसे की जाती है। समाधान– धान लगाने की एरोबिक विधि एक तरह से कम वर्षा वाले क्षेत्रों के लिये उपयोगी पाई गई
एमएसपी पर धान खरीद 2 करोड़ मीट्रिक टन के पार
03 नवम्बर 2020, नई दिल्ली। एमएसपी पर धान खरीद 2 करोड़ मीट्रिक टन के पार – खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद अब 2 करोड़ मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल और गुजरात में धान की बम्पर खरीद
धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितंबर से
19 अगस्त 2020, भोपाल। धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितंबर से – खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान, मोटा अनाज के उपार्जन के लिए 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 20 तक किसानों के पंजीयन की कार्रवाई की