राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए सीहोर तक नर्मदा का पानी लाने का किया वादा

09 जून 2025, नई दिल्ली: शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए सीहोर तक नर्मदा का पानी लाने का किया वादा – केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों से वादा किया कि जल्द ही नर्मदा नदी का पानी सीहोर तक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, विशेष रूप से आष्टा और इछावर ब्लॉकों में सिंचाई व्यवस्था को सशक्त किया जाएगा। यह घोषणा सीहोर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।

Advertisement1
Advertisement

ग्रामीण विकास और सिंचाई को मिलेगी गति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गांवों का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सीहोर में नर्मदा का पानी लाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी आश्वस्त किया कि हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुँचाई जाएगी और जहां भी आवश्यक होगा, वहां पूर्ण जल सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी का दर्जा, सीहोर को मिलेगा लाभ

श्री चौहान ने यह भी बताया कि भोपाल को अब मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ सीहोर को मिलेगा। दोनों शहरों के बीच की बढ़ती नजदीकी और कनेक्टिविटी से सीहोर के विकास की गति तेज होगी और क्षेत्र में नई संभावनाएं जन्म लेंगी।

Advertisement8
Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलेगा घर

Advertisement8
Advertisement

गरीबों के आवास की समस्या पर बोलते हुए श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत वर्ष 2018+ सूची के आधार पर अब तक 14 लाख मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा, शनिवार को उन्होंने 7,85,356 और मकानों की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में योजना का सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य चल रहा है, ताकि नए पात्र परिवारों को भी योजना का लाभ मिल सके।

ग्रामीण रोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

श्री चौहान ने यह भी जानकारी दी कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत इस वर्ष मध्यप्रदेश को लगभग ₹6,262 करोड़ की राशि प्राप्त होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन संभव होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में 1.48 करोड़ महिलाएं अब ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं यानी वे सालाना ₹1 लाख या उससे अधिक की आय अर्जित कर रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी महिला गरीबी में न रहे और यह संख्या और अधिक बढ़े।

विकसित कृषि संकल्प अभियान से वैज्ञानिक होंगे गांवों में सक्रिय

श्री चौहान ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की भी चर्चा की, जिसके अंतर्गत 16,000 कृषि वैज्ञानिकों को प्रयोगशालाओं से बाहर आकर सीधे गांवों में जाकर किसानों से संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। ये वैज्ञानिक अब गांवों में जाकर अपने शोध के नतीजे सीधे किसानों के साथ साझा कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिकों की बात ध्यान से सुनें और उनकी सिफारिशों को अपनाएं, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके और भारत की कृषि को विकसित बनाया जा सके।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement