राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को राहत: 15 अगस्त तक बढ़ सकती है फसल बीमा की डेडलाइन, कषि मंत्री शिवराज ने दिए निर्देश

शिवराज सिंह चौहान से मिले बिहार और यूपी के कृषि मंत्री, किसान कल्याण पर हुई अहम बैठक

31 जुलाई 2025, नई दिल्ली: किसानों को राहत: 15 अगस्त तक बढ़ सकती है फसल बीमा की डेडलाइन, कषि मंत्री शिवराज ने दिए निर्देश – बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राज्यों के मंत्रियों ने कृषि और किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और सुझाव दिए।

Advertisement1
Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी की अपील

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के हित में तेजी से काम करें। उन्होंने बिहार और यूपी के मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे आगामी 2 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बड़े कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे किसान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का लाभ ले सकें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में जारी करेंगे। इसी दिन शिवराज सिंह चौहान पटना (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यूपी मंत्री ने की फसल बीमा योजना की तारीख बढ़ाने की सिफारिश

बैठक में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त किया जाए, ताकि अधिक किसान इसका लाभ ले सकें। शिवराज सिंह चौहान ने इस सुझाव को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement8
Advertisement

किसानों के हित में अन्य सुझाव भी रखे गए

बैठक में मंत्री विजय कुमार सिन्हा और श्री शाही ने किसानों के हित में और भी कई सुझाव दिए। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी सहित कृषि मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement