राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देश में खाद्यान्न का 31.5 करोड़ टन रिकार्ड उत्पादन

वर्ष 2021-22 के लिए चतुर्थ अग्रिम उत्पादन अनुमान

17 अगस्त 2022, नई दिल्ली देश में खाद्यान्न का 31.5 करोड़ टन रिकार्ड उत्पादन – केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के चतुर्थ अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए हैं। इसमें खाद्यान्न 315.72 मिलियन टन रिकार्ड उत्पादन का अनुमान है, जो 2020-21 के दौरान के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 4.98 मिलियन टन अधिक है। 2021-22 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन पिछले पांच वर्षो (2016-17 से 2020-21) के औसत खाद्यान्न की तुलना में 25 मिलियन टन अधिक है। चावल, मक्का, चना, दलहन, रेपसीड व सरसों, तिलहन, और गन्ना का रिकार्ड उत्पादन अनुमानित है। कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि इतनी फसलों का यह रिकार्ड उत्पादन केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों के साथ ही किसानों के अथक परिश्रम व वैज्ञानिकों की मेहनत का सुफल है।

चतुर्थ अनुमानों के अनुसार, 2021-22 के दौरान मुख्य कृषि फसलों के अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है: खाद्यान्न 315.72 मिलियन टन, चावल 130.29 मिलियन टन (रिकार्ड), गेहूं  106.84 मिलियन टन, पोषक/मोटे अनाज 50.90 मिलियन टन, मक्का 33.62 मिलियन टन (रिकार्ड), दलहन 27.69 मिलियन टन (रिकार्ड), तूर 4.34 मिलियन टन, चना 13.75 मिलियन टन (रिकार्ड), तिलहन 37.70 मिलियनटन (रिकार्ड), मूंगफली 10.11 मिलियन टन, सोयाबीन 12.99 मिलियन टन, रेपसीड एवं सरसो 11.75 मिलियन टन (रिकार्ड), गन्ना– 431.81 मिलियन टन (रिकार्ड), कपास 31.20 मिलियन गांठें (प्रतिगांठ 170 कि.ग्रा.), पटसन एवं मेस्टा- 10.32 मिलियन गांठें (प्रतिगांठ 180 कि. ग्रा.)।

वर्ष 2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 130.29 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों के 116.44 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 13.85 मिलियन टन अधिक है।

वर्ष 2021-22 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन 106.84 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों के 103.88 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 2.96 मिलियन टन अधिक है।

Advertisement
Advertisement

पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन 50.90 मिलियन टन अनुमानित है, यह विगत पांच वर्षों के 46.57 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 4.32 मिलियन टन अधिक है।

Advertisement
Advertisement

वर्ष 2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्पादन रिकॉर्ड 27.69 मिलियन टन अनुमानित है जो विगत पांच वर्षों के 23.82 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 3.87 मिलियन टन अधिक है।

वर्ष 2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्पादन 37.70 मिलियन टन अनुमानित है जो वर्ष 2020-21 के दौरान 35.95 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 1.75 मिलियन टन अधिक है। इसके अलावा, 2021-22 के दौरान तिलहनों का उत्पादन औसत तिलहन उत्पादन की तुलना में  5.01 मिलियन टन अधिक है।

वर्ष 2021-22 के दौरान देश में गन्ने का उत्पादन रिकार्ड 431.81 मिलियन टन अनुमानित है जो औसत गन्ना उत्पादन 373.46 मिलियन टन की तुलनामें 58.35 मिलियन टन अधिक है।

कपास तथा पटसन एवं मेस्ता का उत्पादन क्रमशः 31.20 मिलियन टन (प्रति गांठ 170 किग्रा.) और 10.32 मिलियन टन  (प्रति गांठ 180 किग्रा.) अनुमानित है।

वर्ष 2007-08 से आगे के वर्षों के तुलनात्मक अनुमानों के साथ वर्ष 2021-22 के लिए चतुर्थ अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्न फसलों के अनुमानित उत्पादन का ब्यौरा संलग्न है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देकर प्रथम स्थान पर रहा मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Advertisements
Advertisement
Advertisement