राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

प्रधानमंत्री – कुसुम योजना के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से किसान बचें

18 अप्रैल 2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री – कुसुम योजना के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से किसान बचें – केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेब साइट और मोबाईल एप्लिकेशन से प्रधानमंत्री ऊर्जा सुरक्षा एवं आवंटन महाभियान (प्रधानमंत्री -कुसुम योजना ) के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी की जा रही है। ये धोखेबाज़ किसानों से सोलर पंप लगाने ,ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही पंजीकरण शुल्क और पंप की कीमत का ऑन लाइन भुगतान करने को कह रहे हैं।

कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम – *. org *.in.com में पंजीकृत हैं। जैसे

Advertisement
Advertisement

www.kusumyojanaonline.in.net
www.pmkisankusumyojana.co.in
www.onlinekusumyojana.org.in
www.pmkisankusumyojana.com

के अलावा इसी तरह की अन्य वेब साइटें हैं।

अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि प्रधानमंत्री -कुसुम योजना के लिए आवेदन करते समय धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं और कोई भुगतान न करें। प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकार द्वारा फैलाया जा रहा है।  योजना की अधिक जानकारी के लिए नव और प्राधिकरण ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की आधिकारिक वेब साइट www.mnre.gov.in या टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डॉयल करें।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement