राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

अब दिल्ली की तरफ रूख नहीं करेंगे किसान, नोएडा भी हुआ जाम

03 दिसंबर 2024, नई दिल्ली: अब दिल्ली की तरफ रूख नहीं करेंगे किसान, नोएडा भी हुआ जाम – अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ रूख करने का ऐलान करने वाले किसानों ने अपना फैसला बदल दिया है हालांकि किसान संगठन अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अड़े हुए है। इधर बीते दिन नोएडा में चारों ओर जाम लग गया था क्योंकि किसान इसी रास्ते से दिल्ली की तरफ जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसी बीच आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली जाने का प्लान बदल दिया।

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के प्लान पर किसानों ने ब्रेक लगा दिया है। अब किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही अपना आंदोलन करेंगे। किसानों ने अब सड़क खाली करने का फैसला किया है। संसद का घेराव करने के लिए निकले किसान  महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा हो गए थे और यहां से दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। लेकिन महज 100 मीटर आगे जाते ही पुल‍िस ने किसानों को रोक दिया और वे वहीं धरने पर बैठ गए  । पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को महामाया के पास दोनों तरफ से बंद कर दिया है और आरएएफ और वज्र वाहन लगाकर दलित प्रेरणा स्थल के पास रोड को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया । किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही है। शंभू बॉर्डर पर देश के सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद दोनों मंचों ने फैसला लिया है कि हम जरूरी सामान लेकर शांतिपूर्वक पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ेंगे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement