राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में “एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव” का सजीव प्रसारण

18 अक्टूबर 2022, नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में “एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का सजीव प्रसारण – केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में  प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा “एग्री  स्टार्ट अप कॉन्क्लेव एवं किसान सम्मेलन” के सजीव प्रसारण का आयोजन 17 अक्टूबर  को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भोपाल जिले से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, संस्थान के निदेशक डा. सी. आर. मेहता एवं डा. सुकदेव मंगराज प्रधान वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे ग्राम पूरा छिंदवाड़ा, मुगालिया हाट, बीनापुर, अगरिया, भेरोपुरा एवं कल्याणपुरा के 200 किसानों को सम्मिलित किया गया जिसमें SCSP योजना के लाभार्थी भी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा कर उनके लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया गया एवं उनकी समस्याओं के  निदान हेतु आश्वस्त किया । कार्यक्रम के पश्चात् सभी लाभार्थी किसानों के लिए ड्रोन तकनीकी का प्रदर्शन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक श्रीमती अजीता गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

Advertisement1
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: रबी 2022 के लिए जलवायु अनुकूल गेहूं की नई किस्में जारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement