पीएम किसान सम्मान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
07 मार्च 2025, रतलाम: पीएम किसान सम्मान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण – कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा, जिला रतलाम द्वारा भागलपुर (बिहार) में आयोजित किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण का लाईव प्रसारण कृषकों को केवीके के प्रशासनिक भवन में दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19वीं किश्त के माध्यम से 9.8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रूपए से अधिक का सिंगल क्लिक द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण किया गया। जावरा में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के.के. सिंह, अध्यक्ष – कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा (शिक्षा समिति काूलखेड़ा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री दीपक नाहर, जनपद सदस्य-पिपलौदा (कालूखेड़ा), श्री राधेश्याम जाट, जनपद सदस्य-पिपलौदा (कंसेर), जिला रतलाम एवं कृषि विभाग जिला रतलाम से श्री निर्भेय सिंह नर्गेश, उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक (आत्मा), श्री आर.के.सिंह अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) जावरा, व अन्य विभागीय मैदानी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: