कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: उर्वरक I दलहनी फसल I खरपतवार I किसान सम्मान निधि I पशुपालन I कृषि योजनाएं
05 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1.डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में एनपीके का प्रयोग करने की सलाह
उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने किसानों को सलाह दी है कि डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में किसान अपने खेतों में एनपीके 20ः20ः0ः13 या 12ः32ः16 का प्रयोग कर सकते हैं। श्री यादव ने बताया कि चना उत्पादक किसानों के लिए एन.पी.के. कॉम्प्लेक्स 20ः20ः00ः13 सर्वाेत्तम उर्वरक है, क्योकि इसमें 13 प्रतिशत सल्फर विद्यमान है, पूरी खबर पढ़े….
2.केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल में प्रेस ब्रीफिंग
भारत की अपनी कुल खाद्य तेल की जो आवश्यकता है, वो 29.2 मिलियन टन 2022-23 में थी, लेकिन हमारे यहां जो उत्पादन होता है ऑइल सीड से वो 12.7 बिलियन ही खाद्य तेल का उत्पादन हो पाता है और बाकी मांग पूरा करने के लिए हमको विदेशों पर या आयात पर निर्भर रहना पड़ता है तो कल एक बड़ा फैसला किया गया है कि आयात पर निर्भरता खत्म करके हम खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर कैसे बने, इसलिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- तिलहन बनाया गया है। पूरी खबर पढ़े….
3.भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी रबी दलहनी फसल- चना, मसूर एवं गन्ने की नई किस्में
गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई खेत और बागवानी फसलों की 109 किस्मों में रबी दलहन फसलें चना, मसूर एवं गन्ने की किस्में भी शामिल हैं, जो भारतीय किसानों के लिए कृषि उत्पादन में एक नई क्रांति साबित हो सकती हैं। इन नई किस्मों को देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनुकूलित किया गया है, जिससे किसानों को बेहतर उत्पादन विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में किया जा सकता है I पूरी खबर पढ़े….
4.कृषोन्नति योजना: कृषि समृद्धि और खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का उपाय
कृषोन्नति योजना (KY) खाद्य सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना को पुनर्गठित किया गया है ताकि पुनरावृत्ति से बचा जा सके और संसाधनों का कुशलता से उपयोग किया जा सके। पूरी खबर पढ़े….
5.PM-RKVY: भारतीय कृषि की रीढ़ को मजबूत करने की योजना
प्रधान मंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY) सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई एक व्यापक योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है, जो कृषि मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (CSS) के पुनर्गठन का एक हिस्सा है। इस योजना का कुल बजट आवंटन ₹57,074.72 करोड़ है, जो इसे कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बनाता है। पूरी खबर पढ़े….
6.मोदी सरकार 3.0 के सौ दिन
मोदी सरकार (मोदी 3.0) ने हाल ही में अपने नए कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों में सरकार ने कई फैसले लिए हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख है पीएम-किसान योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये का वितरण। यह योजना 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें अधिकांश पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये देने का वचन दिया गया था। पूरी खबर पढ़े….
7.कृषोन्नति योजना (KY): खाद्य सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने का महत्त्वपूर्ण कदम
कृषोन्नति योजना (KY), केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (CSS) के पुनर्गठन के तहत स्वीकृत, खाद्य सुरक्षा और कृषि आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुख पहल है। कुल बजट आवंटन ₹44,246.89 करोड़ के साथ, KY भारतीय कृषि में खाद्य उत्पादन की आवश्यकताओं को संबोधित करने और मूल्य श्रृंखलाओं के विकास पर जोर देने के लिए स्थापित की गई है। पूरी खबर पढ़े….
8.खरपतवारों के कारण फसल उत्पादकता में 92000 करोड़ रुपये का नुकसान: रिपोर्ट
खरपतवार प्रबंधन पर एक संयुक्त अध्ययन में खुलासा हुआ है कि हर साल भारत में फसल उत्पादन में करीब 92,202 करोड़ रुपये का नुकसान खरपतवारों के कारण होता है। इस अध्ययन में डॉ. एन टी यादव, डॉ. एम आर हेगड़े और डॉ. ए आर सदानंद सहित भारतीय बीज उद्योग महासंघ (एफएसआईआई) के विशेषज्ञों ने खरपतवार प्रबंधन के लिए हर्बिसाइड्स, मशीनों द्वारा खरपतवार हटाने, फसल चक्र, कवर क्रॉपिंग और जैविक नियंत्रण जैसी विधियों पर चर्चा की, जो पारंपरिक तरीकों की तुलना में लागत को 40-60% तक कम कर सकती हैं। पूरी खबर पढ़े….
9.शिवराज सिंह चौहान: किसान की आय और उत्पादकता पर जोर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 120 दिन पूरे हो गए हैं, और इन दिनों में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने डीडी न्यूज़ के संवाददाता आदित्य श्रीवास्तव के साथ खास बातचीत में बताया कि मोदी सरकार किसान की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पूरी खबर पढ़े….
10.पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी: किसानों को मिले 20,000 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के लगभग 20,000 करोड़ रुपये करीब 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेजे । साथ ही, 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को देश को समर्पित किया गया, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये का है। पूरी खबर पढ़े….