सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी: किसानों को मिले 20,000 करोड़ रुपये

05 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी: किसानों को मिले 20,000 करोड़ रुपये –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के लगभग 20,000 करोड़ रुपये करीब 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेजे । साथ ही, 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को देश को समर्पित किया गया, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये का है।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 23,300 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि इनसे कृषि और पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने 7,500 से अधिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड परियोजनाओं, पांच सौर ऊर्जा पार्क, और देश की पहली ‘यूनिफाइड जीनोमिक चिप’ तकनीक के लॉन्च की भी घोषणा की। इस चिप से मवेशियों की नस्ल सुधार में मदद मिलेगी और किसानों को सस्ती दर पर सेक्स-सॉर्टेड सीमेन मिलेगा।

पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 9.5 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त दी गई है। इस किस्त के साथ योजना के तहत अब तक किसानों को लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों के लिए ‘नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत करीब 2,000 करोड़ रुपये दिए गए।

किसान उत्पादक संगठनों का गठन

प्रधानमंत्री ने 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को देश को समर्पित किया, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये का है। ये संगठन किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बाजार से सीधा जुड़ने में मदद करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के तहत 7,500 से अधिक परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक है। इन परियोजनाओं में वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो किसानों की पैदावार के बेहतर प्रबंधन में मदद करेंगी।

सौर ऊर्जा से जुड़े 5 नए सोलर पार्क

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत 19 मेगावाट क्षमता वाले 5 सोलर पार्क भी देश को समर्पित किए। इन सोलर पार्कों से किसानों को बिजली की लागत में राहत मिलेगी और कृषि कार्यों में सहूलियत होगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की प्रमुख ‘माझी लड़की, बहन योजना’ के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने पशुपालन क्षेत्र में भी एक बड़ी पहल करते हुए ‘यूनिफाइड जीनोमिक चिप’ और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी का भी शुभारंभ किया। इस तकनीक के माध्यम से किसानों को कम लागत पर उच्च गुणवत्ता वाले सांडों की नस्ल विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे देश में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से किसानों को प्रति डोज़ ₹200 तक की बचत होगी।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और श्री अजीत पवार, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements