कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: ड्रैगन फ्रूट और गेंदा I आवास योजना 2.0 I कृषक महिला I अमरूद फल I प्याज खरीद
18 दिसंबर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1. ड्रैगन फ्रूट और गेंदा की सहफसली खेती से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी
ड्रैगन फ्रूट और गेंदा की सहफसली खेती ने किसानों की उत्पादन और आय बढ़ाने में एक सफल मॉडल प्रस्तुत किया है। यह पहल भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (ICAR-IIVR), वाराणसी द्वारा भदोही, देवरिया और कुशीनगर जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) के सहयोग से चलाई जा रही है। पूरी खबर पढ़े….
2. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में प्रदेश में 10 लाख आवास बनेंगे
नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की शुरुआत हो गई है। इस योजना में प्रदेश के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिये 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। इस योजना का लाभ उन हितग्राहियों को दिया जायेगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। पूरी खबर पढ़े….
3. स्वस्थ आहार प्रणाली एवं कृषक महिलाओं की पोषण संबंधी आवश्यकताएँ
भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है और विश्व की सबसे अधिक 141 करोड़ जनसंख्या यहीं निवास करती है। भारत का कुल क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का केवल 2.4 प्रतिशत है, लेकिन इस क्षेत्रफल पर विश्व की 17 से 18 प्रतिशत आबादी रहती है। भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 328.7 मिलियन हेक्टेयर है। कृषि के लिए उपयुक्त भूमि 140 मिलियन हेक्टेयर है। पूरी खबर पढ़े….
4. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का 76 वां स्थापना दिवस मनाया
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का 76 वां स्थापना दिवस खरगोन एवं बड़वानी जिलों में स्थित समस्त 69 शाखाओं में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम खरगोन स्थित बैंक प्रधान कार्यालय में हुआ । मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री मनोज टाक थे। पूरी खबर पढ़े….
5. राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के घटक उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन,सूकरपालन एवं चारा विकास को व्यवसायिक स्तर पर अपनाने के लिये भारत सरकार द्वारा बैंक ऋण एवं अनुदान आधारित योजना प्रारंभ की गई है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस. के. त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत पशुपालन में रोजगार के इच्छुक उद्यमी 100, 200, 300, 400 एवं 500 बकरियों की बकरी प्रजनन इकाई स्थापित कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़े….
6. सर्दियों का राजा अमरूद
सर्दियों का मौसम खान-पान के लिहाज से यूं भी बेहद अच्छा माना जाता है। इस मौसम में फल-सब्जियों और ड्रायफ्रूट्स तक की बहार रहती है। इसलिए ठंड के दिनों में पारपरिक तौर पर भी बादाम या खसखस के हलवे तथा बाजरा की घी डली खिचड़ी से लेकर अमरूद, पालक, मैथी, गाजर, टमाटर आदि जैसी अनेक पौष्टिक चीजों का मजा आसानी से लिया जाता है। पूरी खबर पढ़े….
7. फसलों में होने वाले जोखिम से बचने कराएं फसल बीमा
जिले के कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2024-25 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास इंदौर ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़े….
8. प्याज किसानों के लिए खबर: सरकार बांग्लादेश को निर्यात के लिए 1,650 टन प्याज खरीदेगी
सरकार की निर्यात एजेंसी नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) ने बांग्लादेश को निर्यात करने के लिए निजी व्यापारियों से 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदेगी। इसके लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद की जाएगी। यह घटनाक्रम 8 दिसंबर से 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत से आधिकारिक प्याज निर्यात की बहाली का प्रतीक है। पूरी खबर पढ़े….
9. धानुका फफूंदीनाशक जैनेट- रोगों पर करे नियंत्रण, दे स्वस्थ और अधिक उपज
फसलों में जब बीमारियों के रोकथाम की बात आती है तो मैं भानुका के जैनेट उत्पाद पर ही भरोसा करता हूँ। यह कहना है जिला सागर, तहसील राहतगढ़ के ग्राम लोटना निवासी किसान जितेन्द्र ठाकुर का। जितेन्द्र बताते हैं कि मेरा मुख्य व्यवसाय खेती है। मेरे पास लगभग 50 एकड़ जमीन है जिसमें में रबी सीजन में चना एवं मसूर की खेती करता हूँ। पूरी खबर पढ़े….
10. मध्यप्रदेश :पशुपालन से बढ़ेगी किसानों की आमदनी! जानें कैसे मिलेगा 50% अनुदान और कौन-सी योजनाएं हैं फायदेमंद
किसानों की आय बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालन गतिविधियों पर जोर देना शुरू कर दिया है। पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा है कि पशुपालन की गतिविधियां किसानों की आय दोगुनी करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके तहत किसानों को कुक्कुट पालन, बकरी पालन, शूकर पालन और चरी/चारा उत्पादन जैसे कार्यों में 50% तक अनुदान दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़े….