राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ऍमएसपी पर अब तक हुई 161.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

3 मई 2022, नई दिल्ली । ऍमएसपी पर अब तक हुई 161.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी रबी विपणन सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय पूल के तहत गेहूं की खरीद मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में की जा रही है।1मई.2022 तक 161.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिससे 14.70 लाख किसानों को 32,633.71 करोड़ रुपये दिए गए ।

 इसी प्रकार खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 01.मई.2022 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 760.94 लाख मीट्रिक टन धान (खरीफ फसल का 751.49 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 9.45 लाख मीट्रिक टन इसमें शामिल है) की खरीद की जा चुकी है। अब तक लगभग 109.58 लाख किसान 1,49,144.23 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभान्वित हो चुके हैं।

महत्वपूर्ण खबर: किसानों की आय बढ़ाने वाली बलराम तालाब योजना

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *