अरुणाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन: 3 देशों के खरीदारों ने भारतीय किसानों से की मुलाकात
14 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन: 3 देशों के खरीदारों ने भारतीय किसानों से की मुलाकात – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 12 अप्रैल 2025 को तवांग के कलावांगपो कन्वेंशन हॉल में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और क्रेता-विक्रेता बैठक (आईबीएसएम) का आयोजन किया। इस आयोजन में अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और भूटान से 11 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 17 भारतीय निर्यातकों और अरुणाचल के 50 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ 200 से ज्यादा किसानों ने भागीदारी की। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, उपलब्धता और उत्पादन क्षमता को प्रदर्शित करना था।
मुख्य भाषण में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य जीआई टैग वाले खाव ताई चावल, मंदारिन संतरे, कीवी, सेब, पर्सिमोन और याक चीज जैसे उत्पादों के निर्यात को दक्षिण पूर्व एशिया और आसियान देशों में बढ़ाना चाहता है। उन्होंने खरीदारों से राज्य की कृषि क्षमता में निवेश की अपील की। वहीं, कृषि मंत्री गेब्रियल डेनवांग वांगसू ने किसानों की जागरूकता और क्षमता निर्माण पर जोर देते हुए कीवी, संतरे, सेब, अखरोट और वाइन जैसे उत्पादों की गुणवत्ता की बात कही।
एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने बताया कि संगठन अरुणाचल के किसान संगठनों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने निर्यात योग्य कृषि उत्पादों की पहचान, बुनियादी ढांचे के विकास, किसानों के प्रशिक्षण और महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
आयोजन में जैविक उत्पाद, बाजरा, शहद, ताजे फल-सब्जियां, प्रसंस्कृत खाद्य, मसाले और चाय जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई। खरीदारों और निर्यातकों ने स्थानीय किसानों के साथ सीधी बातचीत कर उनकी उपज की संभावनाओं को समझा।
इस सम्मेलन में अरुणाचल सरकार के मुख्य सचिव मनीष गुप्ता, पूर्व केंद्रीय सचिव सिराज हुसैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन स्थानीय किसानों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के बीच एक सेतु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: