राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

2024–25 में बागवानी उत्पादन 369 मिलियन टन के अनुमान पर पहुँचा: तृतीय अग्रिम अनुमान जारी

27 नवंबर 2025, नई दिल्ली: 2024–25 में बागवानी उत्पादन 369 मिलियन टन के अनुमान पर पहुँचा: तृतीय अग्रिम अनुमान जारी – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2024–25 के लिए बागवानी फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन के तृतीय अग्रिम अनुमान जारी किए हैं। नए आंकड़ों के अनुसार देश में बागवानी क्षेत्र का विस्तार जारी है और प्रमुख फसलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

अनुमानों के अनुसार, बागवानी फसलों का कुल क्षेत्रफल पिछले वर्ष के 29.086 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर 29.488 मिलियन हेक्टेयर हो गया है। कुल बागवानी उत्पादन 354.744 मिलियन टन से बढ़कर 369.055 मिलियन टन होने का अनुमान है, यानी 14.311 मिलियन टन की वृद्धि।

Advertisement
Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि यह वृद्धि किसानों के प्रयासों, कृषि वैज्ञानिकों के अनुसंधानों और बेहतर बीज, आधुनिक तकनीकों तथा बाजार तक बेहतर पहुँच जैसी सरकारी पहलों के कारण संभव हुई है।

फलों का उत्पादन 5.12% की वृद्धि के साथ 118.76 मिलियन टन तक पहुँचने का अनुमान है। केले, आम, तरबूज, कटहल, मंदारिन, पपीता और अमरूद इस वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता हैं। सब्ज़ियों का उत्पादन 4.09% की वृद्धि के साथ 215.684 मिलियन टन तक पहुँचने की संभावना है। प्याज उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुमान है, जो 24.267 मिलियन टन से बढ़कर 30.789 मिलियन टन (26.88% वृद्धि) तक पहुँच सकता है। आलू उत्पादन 1.85% बढ़कर 58.108 मिलियन टन होने का अनुमान है।

Advertisement8
Advertisement

सुगंधित और औषधीय पौधों का उत्पादन 0.726 मिलियन टन से बढ़कर 0.781 मिलियन टन होने की संभावना है। मसालों का कुल उत्पादन 12.503 मिलियन टन आँका गया है, जो पिछले वर्ष के 12.484 मिलियन टन से थोड़ा अधिक है। लहसुन, अदरक और हल्दी जैसी प्रमुख मसालों में वृद्धि दर्ज हुई है। टमाटर उत्पादन 19.468 मिलियन टन तक पहुँचने का अनुमान है।

Advertisement8
Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले बीज, आधुनिक बागवानी तकनीकों और बेहतर बाजार प्रबंधन के प्रसार से देश का बागवानी क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है। ये प्रयास कृषि उत्पादन और किसान आय बढ़ाने के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप हैं, जिससे भारत एक आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धी कृषि प्रणाली की ओर बढ़ रहा है।

बागवानी उत्पादन: तृतीय अग्रिम अनुमान 2024–25

श्रेणी2023–24 अनुमान2024–25 तृतीय अग्रिम अनुमानपरिवर्तन
कुल बागवानी क्षेत्र (मि. हे.)29.08629.488+0.402 मि. हे.
कुल बागवानी उत्पादन (मि. टन)354.744369.055+14.311 मि. टन
फल उत्पादन (मि. टन)118.76+5.12% (57.82 लाख टन)
सब्ज़ी उत्पादन (मि. टन)215.684+4.09% (84.76 लाख टन)
प्याज (मि. टन)24.26730.789+26.88%
आलू (मि. टन)57.045 (लगभग)58.108+1.85%
टमाटर (मि. टन)19.468
सुगंधित एवं औषधीय पौधे (मि. टन)0.7260.781वृद्धि
मसाले कुल (मि. टन)12.48412.503हल्की वृद्धि

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement