अगले तीन दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज वर्षा का अनुमान: मौसम विभाग
20 अगस्त 2024, नई दिल्ली: अगले तीन दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज वर्षा का अनुमान: मौसम विभाग – मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्तर, पश्चिम, पूर्वी और मध्य भाग में अगले तीन दिन तक तेज वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में कल भी मूसलाधार बारिश सम्भावना है।
विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त तक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखण्ड, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्त्र के कुछ भागों में भी तेज वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी बांग्लादेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में बना निम्न दवाब उत्तर और पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ सकता है। अगले दो से तीन दिन में यह पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर रुख कर सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: