खुशखबरी! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे PM किसान के ₹2000, PM मोदी देंगे तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से करेंगे ट्रांसफर, देशभर के 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
30 जुलाई 2025, नई दिल्ली: खुशखबरी! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे PM किसान के ₹2000, PM मोदी देंगे तोहफा- देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किस्त जारी होने की तारीख तय कर दी गई है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से यह किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
मैसेज टोन बजते ही समझिए 2000 रुपये आ गए
PM-Kisan की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी गई कि इस बार की 20वीं किश्त सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए किसानों के बैंक खातों में ₹2000 भेजी जाएगी।
सरकार ने कहा है कि जैसे ही यह राशि ट्रांसफर होगी, किसानों के मोबाइल पर SMS अलर्ट भी आएगा।
यानि जैसे ही मैसेज टोन बजे, समझ लीजिए कि किसान सम्मान की रकम आपके खाते में पहुंच गई है।
2 अगस्त को वाराणसी से पीएम करेंगे ट्रांसफर
कृषि मंत्रालय ने बताया कि 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में लाखों किसानों को सिंगल क्लिक से DBT के ज़रिए लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें मौसमी खर्चों और खेती की तैयारियों में राहत मिलेगी।
करीब 9.3 करोड़ किसानों को होगा लाभ
सरकार का अनुमान है कि इस बार की किस्त से करीब 9.3 करोड़ किसानों को सीधे फायदा मिलेगा। यह सहायता ऐसे समय में दी जा रही है जब खरीफ सीजन की बुआई और खेती के काम तेज़ी पर हैं।
अब तक मिल चुकी हैं 19 किश्तें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी, जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता देना है। यह राशि साल में तीन बार ₹2000 की किस्तों में किसानों को दी जाती है। अब तक देशभर के किसानों को 19 किश्तों का लाभ मिल चुका है और 20वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो रहा है।
किसानों के लिए शर्तें क्या हैं?
इस योजना का लाभ वे किसान ले सकते हैं, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है। साथ ही जो इनकम टैक्स नहीं भरते है और सरकारी कर्मचारी या संस्थागत ज़मीन धारक नहीं हैं। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC पूरी नहीं की है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी। सरकार ने साफ कहा है कि e-KYC अनिवार्य है।
अपना PM किसान स्टेटस ऐसे चेक करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ₹2000 आएंगे या नहीं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
2. “Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें
3. अपना आधार नंबर / मोबाइल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
4. “Get Data” पर क्लिक करें
5. स्क्रीन पर “Payment Success” लिखा हो तो किस्त जल्दी ही आपके खाते में पहुंच जाएगी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: