मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर सीएम का बड़ा तोहफा: 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपये
03 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर सीएम का बड़ा तोहफा: 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपये – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए घोषणा की कि प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को उनके खातों में 1250 रुपये और रक्षाबंधन के उपहार के रूप में अतिरिक्त 250 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन पूरे सावन हम त्यौहार मनायेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधकर स्नेह देती है। आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। हमारे देश के त्यौहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते है। पूरी दुनिया भारत के पर्व को देखकर दंग रहती है। हमारे ऋषियों ने समाज में प्रेम और सदभाव बनाये रखने के लिए हजारो वर्ष पूर्व त्यौहार की परंपरा शुरू की थी।“ कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लम्बी राखी मुख्यमंत्री को सौंपी। बहनों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बोली बघेली में लिखी ‘आभार स्नेह पाती’ भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने चित्रकूट को भगवान राम और नानाजी देशमुख की तपोभूमि बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वित बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही, रीवा में जल्द ही रीजनल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड मां के नाम” अभियान के तहत दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता परिसर में फलदार पौधे भी रोपित किए और 131 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना, और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया।
समारोह में, मुख्यमंत्री ने सावन उत्सव पर सजाए गए झूलों के पास जाकर लाड़ली बेटियों से बातचीत की और उपहार दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहनों के अभिनंदन से भाव-विभोर हो गये और उन्होंने संबोधन के प्रारंभ में “फूलो का तारो का, सबको कहना है….. एक हजारों में मेरी बहना है।” गीत का सस्वर गायन किया।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत राखी के त्योहार के लिए 250 रुपये का उपहार दिया जा रहा है। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि इस योजना की पूरे देश में चर्चा है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इसे पूरी दृढ़ता से लागू कर रही है। उन्होंने कहा की सतना जिले की 3 लाख 84 हजार 259 बहनों को लाड़ली बहना योजना से 9 करोड़ 61 लाख रूपये की राशि उनके बैंक खातों में दी गई है।
इस कार्यक्रम में विधायक चित्रकूट श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार ने अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: