राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बिहार से आएगी खुशखबरी! पीएम किसान की अगली किस्त 18 जुलाई को हो सकती है जारी

10 जुलाई 2025, नई दिल्ली: बिहार से आएगी खुशखबरी! पीएम किसान की अगली किस्त 18 जुलाई को हो सकती है जारी – पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर जल्द आ सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी दौरे पर इस किस्त को जारी कर सकते हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जून से कर रहे थे इंतजार

देशभर के किसान जून महीने से ही पीएम किसान योजना की अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। आमतौर पर दो किस्तों के बीच चार महीने का अंतर होता है, ऐसे में किसान जून में ही किस्त की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement

विदेश दौरे से 9 जुलाई को लौटे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक विदेश दौरे पर थे। चूंकि पीएम किसान योजना की किस्त डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए सीधे प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में भेजी जाती है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री के लौटने के बाद किसी भी दिन किस्त जारी हो सकती है। इसमें सबसे संभावित तारीख 18 जुलाई मानी जा रही है।

बिहार से हो सकता है ऐलान

पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करने वाले हैं। वहां गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछली बार भी एक किस्त का ऐलान बिहार से किया गया था, ऐसे में इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार बिहार चुनाव को देखते हुए वहीं से बड़ी घोषणा करे।

Advertisement8
Advertisement

तकनीकी वजहों से हो रही है देरी?

सूत्रों के अनुसार, पीएम किसान योजना से जुड़े कुछ प्रशासनिक और तकनीकी अपडेट्स- जैसे किसान आईडी बनाना, लाभार्थियों की नई सूची अपडेट करना और डेटा वेरिफिकेशनकी प्रक्रिया अभी पूरी की जा रही है। इसी कारण किस्त जारी होने में कुछ विलंब हो सकता है।

Advertisement8
Advertisement

योजना का फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की मदद तीन किश्तों में दी जाती है-  हर चार महीने में ₹2,000। ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 20वीं किस्त को लेकर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

किसानों के लिए सलाह

सरकार की ओर से 20वीं किस्त भेजे जाने से पहले किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने ई-केवाईसी (e-KYC), भूमि विवरण (land records) और बैंक डिटेल्स की स्थिति पोर्टल पर चेक कर लें ताकि किस्त के आने में कोई रुकावट न हो।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement