डॉ. पद्मजा को वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन का “इंस्पायरिंग द नेक्स्ट जेनरेशन अवॉर्ड”
13 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: डॉ. पद्मजा को वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन का “इंस्पायरिंग द नेक्स्ट जेनरेशन अवॉर्ड” – इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. पद्मजा रवुला को वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा “इंस्पायरिंग द नेक्स्ट जेनरेशन अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें 8-9 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित Dialogue Next India कार्यक्रम में वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की ओर से जूली बोर्लॉग (महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. नॉर्मन बोर्लॉग की पोती) ने प्रदान किया।डॉ. पद्मजा, समाजशास्त्री के रूप में प्रशिक्षित हैं और ICRISAT में जेंडर एंड यूथ प्रोग्राम का नेतृत्व कर रही हैं। यह अवॉर्ड खासतौर पर उनके उस योगदान के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन के बोर्लॉग-रुआन इंटर्नशिप प्रोग्राम को ICRISAT में सफलतापूर्वक लागू किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture