विकसित कृषि संकल्प: खरीफ सीजन से पहले गांवों में पहुंचेगी वैज्ञानिक टीमें, तैयारियां पूरी
28 मई 2025, नई दिल्ली: विकसित कृषि संकल्प: खरीफ सीजन से पहले गांवों में पहुंचेगी वैज्ञानिक टीमें, तैयारियां पूरी – देश के किसानों तक वैज्ञानिक जानकारी और आधुनिक तकनीकों को पहुंचाने के उद्देश्य से 29 मई से एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत होने जा रही है. ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ नाम का यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अगुवाई में 15 दिनों तक चलेगा. इसकी शुरुआत ओडिशा के पुरी से होगी, जो सांस्कृतिक रूप से एक पावन स्थल माना जाता है.
इस अभियान के तहत देश के 700 से ज्यादा जिलों के 65 हजार गांवों में 2170 वैज्ञानिक टीमें पहुंचेंगी, जो किसानों से सीधा संवाद करेंगी. कुल मिलाकर इस पहल से करीब 1.5 करोड़ किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य है.
किसानों तक ले जाई जाएंगी “लैब टू लैंड” तकनीकें
अभियान का मकसद खरीफ सीजन के लिए क्षेत्रीय फसलों पर केंद्रित आधुनिक तकनीकों, सरकारी योजनाओं और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग को लेकर किसानों को जागरूक करना है. इसके साथ ही वैज्ञानिक किसानों से फीडबैक भी लेंगे ताकि खेती में हो रहे स्थानीय नवाचारों को अनुसंधान का हिस्सा बनाया जा सके.
इस अभियान में कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन जैसे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहेंगे, जिससे किसानों को समग्र कृषि सलाह मिल सके.
केंद्रीय मंत्री 20 राज्यों में करेंगे प्रवास
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान के दौरान लगभग 20 राज्यों का दौरा करेंगे और किसानों, वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे.
वे 29 मई को पुरी (ओडिशा) से इसकी शुरुआत करेंगे और 12 जून तक जम्मू, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, असम, मेघालय, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पहुंचेंगे.
731 कृषि विज्ञान केंद्र और 113 ICAR संस्थान होंगे शामिल
देश के सभी 731 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और ICAR के 113 संस्थानों के साथ-साथ राज्य सरकारों के कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान में भाग लेंगे. इसके अलावा प्रगतिशील किसान और कृषि से जुड़े अन्य विशेषज्ञों की भी सहभागिता रहेगी.
अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लैब टू लैंड” विजन को धरातल पर उतारना और किसानों को खरीफ मौसम से पहले जरूरी जानकारी से लैस करना है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, “यह अभियान, विकसित कृषि के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: