राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

डाक विभाग मे निकली बम्पर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते है ऑनलाइन ऑवेदन

19 जुलाई 2024, भोपाल: डाक विभाग मे निकली बम्पर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते है ऑनलाइन ऑवेदन – सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, भारतीय डाक विभाग ने युवाओ के लिए 44228 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है I जिसके लिए युवा 15 जुलाई से आवेदन कर सकते है I ग्रामीण डाक सेवा भर्ती नोटिफिकेशन indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया गया हैं I 10वी पास कर चुके युवा इसमें आवेदन कर सकते है India Post GDS 2024 अधिसूचना, में  युवाओ के लिए दी गई पात्रता, आयु सीमा, आवेदन सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी है I

  1. पात्रता- ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है. मतलब  मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं I
  2. आयु सीमा-  भारतीय डाक विभाग मे आवेदन के लिए युवाओ की उम्र न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए तय की गई है I
  3. आवेदन की प्रक्रिया– उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  4. आवेदन की तिथि- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 05 अगस्त तक चलेगी I आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 06 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक की तारीख निर्धारित की गई है i अधिकारिक उम्मीदवारों का चयन 10वीं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा I
  5. आवेदन शुल्क- ऑनलाइन आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा I और वहीं, sc, st और विकलांग के लिए कोई फीस नहीं है, एवं सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है I

भारतीय डाक जीडीएस पद के आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

गतिविधिमहत्वपूर्ण तिथियाँ
भारतीय डाक जीडीएस अधिसूचना जारी होने की तिथि15 जुलाई 2024
भारतीय डाक जीडीएस ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि15 जुलाई 2024
इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05 अगस्त 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05 अगस्त 2024
आवेदन सुधार की अंतिम तिथिसूची के अनुसार
भारतीय डाक जीडीएस मेरिट सूची / परिणाम 2024जल्दी जारी किये जायेंगे

भारतीय डाक जीडीएस इन-हैंड सैलरी की जानकारी

ग्रामीण डाक सेवक पद समय-संबंधित निरंतरता भत्ता 4  घंटे के लिएसमय-संबंधित निरंतरता भत्ता  5 घंटे के लिए
शाखा डाक प्रबंधक (बीपीएम)12,000/- रुपये प्रति माह14,500/- रुपये प्रति माह
सहायक शाखा डाक प्रबंधक (एबीपीएम)10,000/- रुपये प्रति माह 12,000/- रुपये प्रति माह
ग्रामीण डाक सेवक (पोस्ट मास्टर)10,000/- रुपये प्रति माह 12,000/- रुपये प्रति माह

कुल केंद्रों  एवं पदों  की जानकारी

केंद्रों  के नाम पदो की संख्या
यू.पी जीडीएस4588
एम.पी जीडीएस4011
बिहार जीडीएस2558
झारखंड जीडीएस2104
छत्तीसगढ़ जीडीएस1338
असम जीडीएस241
ओडिशा जीडीएस387
जम्मू कश्मीर जीडीएस1355 
हरियाणा जीडीएस894
गुजरात जीडीएस22
दिल्ली जीडीएस2034
हिमाचल प्रदेश जीडीएस708 
आंध्र प्रदेश442
महाराष्ट्र जीडीएस1940
तमिलनाडु जीडीएस2433
केरल जीडीएस3798
उत्तर पूर्व जीडीएस2718
कर्नाटक जीडीएस3170
राजस्थान जीडीएस2255
उत्तराखंड जीडीएस1238
पश्चिम बंगाल जीडीएस981
तेलंगाना जीडीएस2543
पंजाब जीडीएस2477
कुल पद44228

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements