गेहूं निर्यात पर लगा प्रतिबंध
14 मई 2022, नई दिल्ली । गेहूं निर्यात पर लगा प्रतिबंध – भारत सरकार ने गेहूं निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा 13 मई को जारी अधिसूचना के मुताबिक गेहूं की ड्यूरम किस्म के साथ अन्य किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध आदेश गेहूं की वैश्विक कीमतें बढऩे के साथ-साथ भारत एवं पड़ौसी देशों की खाद्य सुरक्षा को प्रभावित करने वाले कारकों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक जिन निर्यात सौदों में लेटर ऑफ क्रेडिट 13 मई के पहले जारी हो चुका है या अन्य देशों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये भारत शासन की अनुमति की स्थिति में निर्यात किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण खबर: रोहतक में स्थापित होगा पहला टैट्रापैक प्लांट- डॉ. बनवारी लाल