एपीडा ने शुरू किया ‘भारती’ कार्यक्रम, 100 एग्री-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा निर्यात में नया अवसर
03 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: एपीडा ने शुरू किया ‘भारती’ कार्यक्रम, 100 एग्री-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा निर्यात में नया अवसर – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने अपने नए कार्यक्रम ‘भारती’ (Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement) की शुरुआत की है। इसकी घोषणा फूड एंड बेवरेज सेक्टर स्टेकहोल्डर्स मीटिंग के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने की। इस अवसर पर यूएई के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयोदी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान भी उपस्थित रहे।
इस पहल का उद्देश्य 100 एग्री-फूड और एग्री-टेक स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना, नवाचार को बढ़ावा देना और युवा उद्यमियों के लिए नए निर्यात अवसर तैयार करना है। एपीडा का यह विज़न 2030 तक 50 अरब अमेरिकी डॉलर के एग्री-फूड निर्यात हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले पहले पायलट कोहोर्ट में उच्च मूल्य वाले एग्री-फूड उत्पादक, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सेवा प्रदाता और नवाचार आधारित स्टार्टअप्स शामिल होंगे। कार्यक्रम का फोकस जीआई-टैग उत्पाद, ऑर्गेनिक फूड, सुपरफूड, भारतीय प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद, पशुधन आधारित उत्पाद और आयुष उत्पादों पर रहेगा। साथ ही, यह एआई आधारित गुणवत्ता नियंत्रण, ब्लॉकचेन ट्रेसबिलिटी, आईओटी सक्षम कोल्ड चेन और एग्री-फिनटेक जैसी उन्नत तकनीकों पर काम करने वाले स्टार्टअप्स को भी आकर्षित करेगा।
‘भारती’ पहल का लक्ष्य निर्यात से जुड़े महत्वपूर्ण चुनौतियों जैसे उत्पाद विकास, वैल्यू एडिशन, गुणवत्ता सुनिश्चित करना, नाशवंत उत्पादों का प्रबंधन, बर्बादी कम करना और लॉजिस्टिक्स सुधारना है। यह कार्यक्रम एक सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा, जहां इनोवेटर्स, टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रदाता और एसपीएस-टीबीटी केंद्रित स्टार्टअप्स मिलकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए किफायती और स्केलेबल समाधान देंगे।
यह पहल सरकार की आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया दृष्टि के अनुरूप है। एपीडा इसके तहत देशभर में जागरूकता अभियान भी चलाएगा और स्टार्टअप्स के लिए आवेदन प्रक्रिया सितम्बर 2025 से अपनी वेबसाइट पर शुरू करेगा। चुने गए स्टार्टअप्स को तीन माह का एक्सेलरेशन प्रोग्राम दिया जाएगा जिसमें उत्पाद विकास, निर्यात तैयारी, नियामक अनुपालन और बाजार तक पहुंच जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन मिलेगा।
एपीडा राज्य कृषि बोर्ड, कृषि विश्वविद्यालय, आईआईटी-एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थान, उद्योग संगठन और मौजूदा एक्सेलरेटर्स के साथ साझेदारी कर इस कार्यक्रम को मज़बूती देगा।
भारती का पहला पायलट कोहोर्ट आगे चलकर एक वार्षिक इनक्यूबेशन कार्यक्रम का मॉडल बनेगा, जो भारतीय कृषि-खाद्य निर्यात में निरंतर नवाचार और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करेगा। इस लॉन्च के साथ एपीडा ने वैश्विक बाजारों में भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


