कृषि, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लिया संकल्प: हम एक परिवार की तरह काम करेंगे
16 अगस्त 2024, नई दिल्ली: कृषि, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लिया संकल्प: हम एक परिवार की तरह काम करेंगे – स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन कृषि एवं ग्रामीण विकास, आईसीएआर के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों मंत्रालयों के सफाईकर्मी-एमटीएस से लेकर सेक्रेट्री स्तर तक के कर्मचारियों-अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में दोनों राज्य मंत्री भी शामिल हुए ।
श्री चौहान ने प्रधानमंत्री के लाल किले के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा -, हम प्रधानमंत्री के कहे अनुसार उनके मार्गदर्शन में तीन गुना परिश्रम करेंगे” उन्होंने आगे कहा कि “We are Family , मिलकर काम करेंगे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का लिया संकल्प” श्री चौहान ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को दिलाया संकल्प कि “हम विकसित भारत के निर्माण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के माध्यम से, जो काम हमारे पास है, वो पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे।“
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: