राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि मंत्रालय ने जारी किए रबी बुवाई के आंकड़े

20 दिसंबर 2024, नई दिल्ली: कृषि मंत्रालय ने जारी किए रबी बुवाई के आंकड़े – भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने रबी बुवाई के आंकड़े जारी किए है और यह भी जानकारी दी गई है कि इस वर्ष कौन से किस्म के गेहूं की मांग ज्यादा रही है।

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 558 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई हो चुकी है। वहीं पिछले सीजन में समान अवधि में 556.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी।  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 16 दिसंबर 2024 तक के लिए जारी आंकड़ों में जानकारी दी है कि पिछले साल की तुलना में इस साल समान अवधि में  गेहूं की बुवाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब तक देश में 293.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई का काम पूरा हो चुका है। वहीं 2023-24 में इस अवधि के दौरान 284.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी। वहीं यदि धान की बात करें तो रबी सीजन में अब तक 12.07 लाख  हेक्टेयर में अब तक बुवाई हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 11.39 लाख  हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हुई थी। यदि दालों से जुड़े आंकड़ों को देखें तो पिछले साल जहां इस अवधि के दौरान 123.71 लाख  हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी, वहीं इस साल यह आंकड़ा 123.27 लाख हेक्टेयर ही दर्ज किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इस बात की भी पुष्टि की है कि चने और अन्य दालों की बुवाई में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ मसूर की 2023-24 में 16.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी वो 2024-25 में अब तक यह 16.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है। इस बार अब तक 86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चने की बुवाई हो चुकी है, जबकि पिछली सीजन में ये आंकड़ा 84.42 लाख हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया था।  इसी तरह अब तक 38.75 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न या मोटे अनाज की बुवाई हो चुकी है, जबकि तिलहन के मामले में यह आंकड़ा 91.6 लाख  हेक्टेयर दर्ज किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements