राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

ज़िरोन : पांच पोषक तत्वों का दम

03 जून 2023, इंदौर: ज़िरोन : पांच पोषक तत्वों का दम – खाद के बिना फसलोत्पादन नहीं लिया जा सकता है। फसल को कई पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है , जो उन्हें उर्वरक /खाद से प्राप्त होते हैं। मालवांचल में सोयाबीन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। ऐसे में यदि सोयाबीन फसल के भरपूर उत्पादन के लिए सर्वोत्तम खाद की खोज करें तो आर.एम.फॉस्फेट्स एन्ड केमिकल्स (आरएमपीसीएल ) के उत्पाद महावीरा ज़िरोन सिंगल सुपर फॉस्फेट ही एकमात्र विकल्प दिखाई देता है क्योंकि इसमें ज़िंक, फॉस्फोरस ,कैल्शियम,सल्फर और बोरॉन जैसे पांच पोषक तत्वों का मिश्रण होता है , जिससे उपज में वृद्धि होती है। ज़िरोन में फॉस्फोरस 16 %, ज़िंक 0. 5 %, बोरॉन 0. 20 %, सल्फर 11 % और कैल्शियम 19 % रहता है। यह सभी फसलों के लिए उपयोगी है ,लेकिन खासतौर से सोयाबीन , मक्का, कपास,मूंग, मटर, गेहूं,प्याज़, लहसुन,गन्ना,आलू ,धान ,बाजरा,टमाटर, मिर्च एवं फूल वाली फसलों में विशेष लाभदायक है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements