Industry News (कम्पनी समाचार)

सोयाबीन की अधिक उपज के लिए उपयोग करें धानुका का मैक्स-सोय

Share

सोयाबीन की अधिक उपज के लिए उपयोग करें धानुका का मैक्स-सोय

11 जुलाई 2020, सीहोर। सोयाबीन की अधिक उपज के लिए उपयोग करें धानुका का मैक्स-सोय – सोयाबीन की फसल में उगने वाले खरपतवारों की प्रभावी रोकथाम के लिए मैं कई वर्षों से धानुका एग्रीटेक लि. का मैक्स-सोय नामक खरपतवारनाशक उपयोग कर रहा हूँ। यह कहना है ग्राम मण्डी, तहसील नसरूल्लागंज, जिला सीहोर के किसान नितिश यादव का। नितिश यादव कहते हैं कि मेरी लगभग 80 एकड़ खेती की जमीन है। मैं खरीफ के सीजन में अधिकतर सोयाबीन की ही खेती करता हूं जिसमें विशेषकर चौड़ी और सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की समस्या बहुत होती है।

खरपतवारों को सही समय पर नियंत्रण करके उपज में अच्छी वृद्धि की जा सकती है। मैंने धानुका के मैक्स-सोय का उपयोग सोयाबीन में उगने वाले खरपतवारों को नष्ट करने के लिए विगत 2 वर्ष पहले प्रारंभ किया था। जिसका परिणाम मुझे बहुत ही संतोषजनक लगा। अत: इस वर्ष भी मैंने मैक्स-सोय का पुन: उपयोग किया। ये दवा धानुका एग्रीटेक लिमिटेड कम्पनी की है, कम्पनी के अन्य उत्पादों के परिणाम भी बेहतर मिलते हैं। मैं अपने अनुभव के आधार पर किसान मित्रों को भी धानुका के मैक्स-सोय के प्रयोग की सलाह देता हूँ। किसान भाई, मेरे मो.: 8962602442 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *