कम्पनी समाचार (Industry News)

श्री शर्मा भारत सर्टिस में

Mr. DK-Sharma

9 मार्च 2022, इंदौर । श्री शर्मा भारत सर्टिस में – श्री डीके शर्मा , भारत सर्टिस एग्री साइंस लिमिटेड में डिवीजनल हेड (सेल्स ) पद पर नियुक्त हुए हैं। इन्हें मप्र ,गुजरात और छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है।  श्री शर्मा इसके पूर्व विलोवूड क्रॉप साइंस में सीनियर ज़ोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

श्री जावला पदोन्नत

shri S-S-Jawala

भारत सर्टिस एग्री साइंस लिमिटेड के आधार स्तम्भ श्री एस एस जावला , एवीपी को क्रेडिट मैनेजमेंट एन्ड सेल्स ( ऑल इण्डिया ) के पद पर पदोन्नत कर राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गई है। श्री जावला ने पूर्व में  एवीपी हेड (एमपी डिवीजन ) के पद पर विगत 30 वर्षों से अधिक समय  तक अपनी सेवाएं दी।

महत्वपूर्ण खबर: महिला कृषि वैज्ञानिकों ने विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी है- डॉ. बिसेन

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *