कम्पनी समाचार (Industry News)

फली-2025 के 11 वें सम्मेलन का तीसरा सत्र संपन्न

10 मई 2025, जलगांव: फली-2025 के 11 वें सम्मेलन का तीसरा सत्र संपन्न – फ्यूचर एग्रीकल्चर लीडर्स ऑफ इंडिया’ (FALI) के ग्यारहवें सम्मेलन का तीसरा सत्र  गत दिनों  जैन हिल्स में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईटीसी कंपनी के कृषि और आईटी व्यवसायों के समूह प्रमुख श्री शिवकुमार एस,जैन इरिगेशन के उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि  के फली के निदेशक नैंसी बैरी सहित इनोवेशन और बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता के परीक्षक मंच पर मौजूद थे। इस सीजन में इनोवेशन में सांगली, और  बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पुणे जिला प्रथम रहा।

इस मौके पर श्री शिवकुमार एस ने FALI  शब्द का नया अर्थ  F-पूर्व केंद्रित,  A-प्रशंसा,  L- बड़े दीर्घकालिक लक्ष्य और  I-नवाचार बताते हुए कहा कि नवाचार पर काम करके कृषि को बदल सकते हैं, इसके लिए हर किसी को कृषि के विकास के लिए बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए और उन्हें हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। अध्यक्षीय संदेश व्यक्त करते हुए जैन इरीगेशन के श्री अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2047 में एक विकसित राष्ट्र के रूप में आगे आए , उनके इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी कृषि क्षेत्र में फली के दूरदर्शी नेतृत्व की है। अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत के कृषि क्षेत्र का दायरा बहुत बड़ा होने से  बड़ा आर्थिक कारोबार होता है।   कोरोना काल में जब पूरा भारत बंद था, तब भी कृषि क्षेत्र नहीं रुका, चाहे कितनी भी एआई आ जाए, खाना जमीन से उगाना होगा, उसके लिए खास तरीके अपनाने होंगे, इसलिए अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनना है तो तकनीक के साथ कृषि करनी होगी। कृषि एक महान व्यवसाय है, जिसमें  किसान कठिन परिस्थितियों में भी खेती से आय अर्जित कर रहे हैं, उनकी मानसिकता मजबूत है। संघर्ष में समाधान खोजने की मानसिकता मायने रखती है। श्री जैन ने छात्रों  से कहा कि सफर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए।  संघर्ष से मिली सफलता शाश्वत होती है।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल पाटिल, श्री सुनील गुप्ता, श्री अभिजीत जोशी, यूपीएल के श्री अमोल फाल्के, श्री अंजिक्य टंडाले, श्री राकेश कुमार, श्री कांजी परमार, गोदरेज एग्रोवेट की स्वीटी वेगुंटा, श्री मंगेश देशमुख, श्री रवींद्र पठारे, स्टार एग्री के श्री कैलाश  कालबंदे, श्री प्रवीण कुमार कास्ट, नाबार्ड के श्री अमित तायडे, प्रॉम्प्ट की आयुषी मित्तल, दिव्या चांगलानी, वर्वेस्ट फॉर्म  के  श्री विग्नेश वीजे, एसबीआई फाउंडेशन के किरण घोरपड़े सहित कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवर्तन  प्रतियोगिता एवं  व्यवसाय योजना प्रस्तुति के विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कप और बैज देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फली के पूर्व विद्यार्थियों व शिक्षकों को सहयोग करने वाले कंपनी प्रतिनिधियों और  श्री हर्ष नौटियाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नैन्सी बैरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन श्री हर्ष नौटियाल, रोहिणी घाडगे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नैन्सी बैरी ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement