ग्रोप्लस से फसल लहलहाई
9 अगस्त 2021, खरगोन । ग्रोप्लस से फसल लहलहाई – पिछले चार वर्षों से कोरोमंडल इन्टरनेशनल का उत्पाद ग्रोप्लस का उपयोग कर रहे ग्राम खुलगांव तहसील भीकनगांव के कृषक श्री हरीसिंह मंडलोई ने इसके अच्छे परिणाम बताये।
इस वर्ष 8 एकड़ में कपास फसल लगाई जिसमें 5 एकड़ में ग्रोप्लस एवं 3 एकड़ में डीएपी का उपयोग किया है। 5 एकड़ वाली फसल में पौधे हरे, बड़े, अधिक घेंटे हैं। जबकि 3 एकड़ वाली फसल में पौधे पीले, छोटे एवं कम घेंटे हैं। ग्रोप्लस उपयोग से 5 एकड़ फसल में फास्फोरस, नाइट्रोजन, सल्फर, बोरान, कैल्शियम, जिंक की पूर्ति होने से पौधों को पूरी खुराक मिली जिससे फसल अच्छी है जबकि डीएपी से केवल नाइट्रोजन एवं फास्फोरस ही मिलता है।