खरपतवारों का दुश्मन धानुका का टोरनाडो
4 अगस्त 2022, खण्डवा । खरपतवारों का दुश्मन धानुका का टोरनाडो – धानुका का टोरनाडो, सोयाबीन की फसल में उगने वाले चौड़ी पत्ती व सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की अच्छी तरह से रोकथाम करता है। यह कहना है ग्राम-काल्जीयाखेड़ी, तहसील एवं जिला खण्डवा निवासी श्री किशन पटेल का।
श्री किशन पटेल ने बताया कि मेरा मुख्य व्यवसाय खेती है। मेरे पास लगभग 22 एकड़ जमीन है जिसमें से 17 एकड़ में सोयाबीन की खेती करता हूँ। मैंने इस वर्ष अपने खेत में धानुका एग्रीटेक लि. के नये खरपतवारनाशक टोरनाडो का प्रयोग 175 मिली प्रति एकड़ किया। टोरनाडो से सोयाबीन की फसल में उगने वाले चौड़ी पत्ती एवं सकरी पत्ती के खरतपवारों पर पूर्ण नियंत्रण मिला। श्री पटेल ने बताया कि टोरनाडो एक अनोखा उत्पाद है। मैं इसके परिणामों से संतुष्ट हूँ। श्री पटेल अपने किसान भाईयों को धानुका के टोरनाडो का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। संपर्क: 95756-37416
महत्वपूर्ण खबर:दूधिया मशरूम से बढ़ेगी किसानों की आमदनी
सबसे घटिया परिणाम है