कम्पनी समाचार (Industry News)

ईगल सीड्स की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं प्रोडक्ट लॉन्चिंग वियतनाम के हो- ची मिन्ह में सम्पन्न

18 जनवरी 2025, नई दिल्ली: ईगल सीड्स की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं प्रोडक्ट लॉन्चिंग वियतनाम के हो- ची मिन्ह में सम्पन्न – देश की प्रसिद्ध बीज कम्पनी ईगल सीड्स एंड बॉयोटेक प्रा. लि. द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं प्रोडक्ट लॉन्चिंग का आयोजन गत दिनों वियतनाम के हो -ची मिन्ह शहर में किया गया।इस आयोजन में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री वैभव जैन ,सीनियर  वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एन्ड मार्केटिंग )श्री अनिल कोलते, जनरल मैनेजर मार्केटिंग एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट डॉ अशोक गुप्ता, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की सेल्स टीम से जनरल मैनेजर सेल्स श्री विजय मोहोद के अलावा चारों रीजन के रीजनल मैनेजर श्री संजय साबले , श्री प्रसाद देशमुख ,श्री राम जाधव एवं श्री सचिन राउत तथा दक्षिण भारत के 70 वितरक शामिल हुए।

श्री वैभव जैन ने बताया कि कंपनी अब ईगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड से अब ईगल सीड्स एंड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड बन गई  है। आपने कंपनी की अन्य गतिविधियों खासतौर से AI के उपयोग और नई- नई तकनीक को व्यापारिक गतिविधियों में शामिल करने की जानकारी दी और व्यापारियों से भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की। श्री कोलते ने वर्तमान में बीज कारोबार में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कम्पनी द्वारा नई फसलों के एवं  नए  क्षेत्रों में कंपनी के कारोबार विस्तार तथा वर्तमान में हाइब्रिड भिंडी विक्रय पर चल रही सेल्स प्रमोशन स्कीम की जानकारी देकर आगामी खरीफ सीजन में सोयाबीन बीज की अधिक से अधिक बिक्री कर किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया। डॉ गुप्ता ने विगत खरीफ सीजन में कंपनी द्वारा सोयाबीन ,धान,  मूंग,उड़द, मक्का, हाइब्रिड मिर्च और हाइब्रिड टमाटर की नई किस्मों के डेमो परिणाम के साथ इन उत्पादों की उपलब्धता तथा रबी में गेहूं, मक्का और  धान के डेमो कहां लगाए इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर संशोधित सोयाबीन ईगल -131, ईगल हाइब्रिड मक्का ईगल -1501, संशोदित धान की क़िस्म ईगल- 1306, हाइब्रिड, धान की दो नई किस्में ईगल 1401, ईगल- 1402 और हाइब्रिड सब्जी बीजों में हाइब्रिड मिर्च ईगल 5302, हाइब्रिड टमाटर ईगल -5401, ईगल- 5451 को लॉन्च किया गया। यह सभी नये उत्पाद आने वाले खरीफ़ सीजन में किसानों को उपलब्ध होंगे। श्री मोहोद ने सोयाबीन बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सोयाबीन की विभिन्न स्कीमों की घोषणा की। इस मौके पर व्यापारियों और टीम के मेंबर्स को अवार्ड और रिवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित  किया गया,वहीं श्री अनिल कोलते को भारतीय बीज कारोबार में उनके 37 वर्षीय दीर्घ अनुभव एवं सहयोग करने हेतु लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ईगल सीड्स, महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन निरंतर 4 वर्षो से अलग -अलग  देशों में करता आ रहा है। इस बार की थीम एक्सपान्डिंग हॉरिज़ोन्स पर थी।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.or

Advertisements