कम्पनी समाचार (Industry News)

सुमिल केमिकल्स ने चार प्रोडक्ट लांच किए

28 जुलाई 2025, भोपाल: सुमिल केमिकल्स ने चार प्रोडक्ट लांच किए – देश की प्रसिद्ध कंपनी सुमिल केमिकल्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. द्वारा  गत दिवस भोपाल में बिजनेस पार्टनर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के चीफ बिजनेस हेड श्री प्रकाश  भोईर , श्री एनबी पटेल एवीपी (सेल्स एन्ड मार्केटिंग) , श्री बिक्रमजित साहा  ( सीएमओ क्रॉप न्यूट्रीशन ) , श्री रवीश सिंह  सीनियर जनरल मैनेजर  (क्रॉप न्यूट्रिशन एन्ड बायोलॉजिकल)  ,श्री अनिरुद्ध यादव,  जोनल  मैनेजर , श्री कल्पकान्त पवार , सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर ,श्री प्रभु लेंका, प्रोडक्ट मैनेजर ( इंसेक्टिसाइड ) , सुश्री मेघा गिन्नारे ( प्रोडक्ट लीड ) ,श्री रोहित सक्सेना , मार्केटिंग मैनेजर  सहित बड़ी संख्या में   डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे। इस अवसर पर कंपनी के चार नये उत्पाद ग्रेनुलम, वर्देना , न्युट्रोब  और स्पेनो की लांचिंग की गई।

Advertisement1
Advertisement

कार्यक्रम में कम्पनी की डायरेक्टर श्रीमती कोमल ने विक्रेताओं को ऑनलाइन  सम्बोधित करते हुए कहा कि कम्पनी का उद्देश्य  विश्वस्तरीय   उत्पादों  का निर्माण कर वाज़िब कीमत में किसानों को उपलब्ध  कराना है। आपने इन उत्पादों को किसानों तक पहुंचाने एवं सुमिल की प्रगति के लिए सभी वितरकों के प्रति आभार माना । श्री भोईर ने सुमिल केमिकल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्री पटेल ने चारों उत्पादों की व्यावसायिक जानकारी साझा करते हुए इनकी बिक्री के गुर बताए। श्री साहा ने पेटेंटेड उत्पाद स्पेनो एवं ग्रेनुलम कीटनाशकों की विशेषताएं बताते हुए कहा कि स्पेनो में सक्रिय तत्व के रूप में 0.53  प्रतिशत क्लोनित्रालिपोल एवं सल्फर है। जिसकी अनुशंसित मात्रा 4  किग्रा / एकड़ है। ग्रेनुलम एक दानेदार उत्पाद है , जिसमें लेमड़ा 24  % है। जो फसलों को लंबे समय तक पोषण देता है। यही नहीं यह संतुलित पोषण के साथ – साथ अन्य पोषक तत्वों के अवशेषों में भी मदद करता  है । इसके प्रयोग के पश्चात छिड़काव करने वाले व्यक्ति को खुजली नहीं होती है। यह दोनों क्रांतिकारी उत्पाद साबित  होंगे। श्री रवीश ने क्रॉप न्यूट्रीशन की महत्ता बताते हुए  सुमिल बायो सॉल्यूशन के तहत  लांच किए गए दोनों उत्पाद न्युट्रोब और वर्देना के बारे में विस्तार से बताया। श्री पवार एवं श्री लेंका ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से  नए चारों उत्पादों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी ।  इसके पूर्व श्री यादव ने सभी विक्रेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री  गिन्नारे ने  किया तथा आभार  श्री सक्सेना ने माना।  

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement