कम्पनी समाचार (Industry News)

विश्वास के साथ भविष्य का लाभ उठाओ: नागार्जुना

भोपाल। देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता कम्पनी नागार्जुना फर्टिलाइजर एंड केमीकल्स लि. ने भोपाल व इंदौर में अपनी न्यूट्रीएंटस्, सप्लीमेन्टस् और क्राप साल्यूरान ब्राण्ड की नई श्रृंखला को प्रस्तुत किया। कम्पनी ने ये सभी उत्पाद प्रो राइज फसल भी प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत किया है। नागार्जुना ने यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में सुनहरे भविष्य के विश्वास की धारणा के साथ प्रारंभ किया है। इस अवसर पर श्री के.वी. रामा राजू हेड सेल्स एंड मार्केटिंग ने कहा कि किसानों के पास अधिक उत्पादन देने वाली किस्में तो हैं लेकिन उनके लिये उचित पोषक तत्वों के अभाव के कारण फसल उत्पादन में वांछित वृद्धि नहीं हो पा रही है। इसी समस्या का निराकरण नागार्जुना ने प्रो राइज कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत उत्पादों के माध्यम से किया है। श्री राजू ने कहा कि किसान सबसे अधिक विश्वास अपने आदान विक्रेता पर करता है इसलिये विक्रेताओं का दायित्व है कि वे किसानों तक उचित उत्पाद ही पहुंचाये।
कार्यक्रम में श्री विजय वीर सिंह हेड मार्केटिंग, श्री विश्वनाथ बिरादर बिजनेस हेड, एसबीयू हेड श्री नसारा रेड्डी, श्री पी सेशुबाबू, श्री पंकज चौधरी जोनल बिजनेस हेड, श्री सत्यजीत मिश्रा असिस्टेंट जोनल मैनेजर ने नये उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिये विभिन्न श्रेणियों में विक्रेताओं को सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन श्री वेद शंकर सिंह एवं श्री एम.एस. परमार ने किया।
Act- संपूर्ण मिट्टी की उर्वराशक्ति को बढ़ाकर फसल की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करता है।
Trac & Sure- आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त उत्पाद जो फसलों की उपज में वृद्धि करता है।
Zetol Sure- फसल के प्रत्येक अवस्था में पैदावार बढ़ाकर वृद्धि करने में सहायता करता है।
Nagarjuna(NRK) – बेहतर उत्पाद के साथ निरंतर सप्लाई एवं सेवाएं देता है।
Intensivi- वैज्ञानिक पद्धति द्वारा उत्पादन में वृद्धि करता है।
Akre- उच्च स्तरीय फसल पूरकता (जैसे जीएमओएस) हाइब्रिड एवं उच्च उपज वाली किस्में।
Pro Rise- बेहतर फसल की पैदावार के लिये उपयुक्त।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement