न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने 6 वर्षीय टी-वारंटी की घोषणा की
न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने 6 वर्षीय टी-वारंटी की घोषणा की – दुनिया के प्रमुख कृषि ब्रांडों में मशहूर न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने आज भारत के सभी न्यूहॉलैंड ट्रैक्टरों पर 6 साल की अभूतपूर्व टी-वारंटी (ट्रांसफरेबल वारंटी) की घोषणा की। जानकारों को मानना है कि इंडस्ट्री में पहली बार किसी कम्पनी ने 6 साल की वारंटी दी है जो 2 अक्टूबर 2020 से लागू हो गई है। इसके अतिरिक्त रीसेल में इस वारंटी के लाभ आसानी से नए खरीदार को भी मिलेंगे। मुख्यतः ग्राहक के लिए लाभदायक वारंटी पॉलिसी के साथ न्यूहॉलैंड ब्रांड ग्राहकों को बिक्री के बाद सहायता सेवा सशक्त करने को लेकर उत्साहित है और ब्रांड एवं इसके उत्पादों में ग्राहकों का भरोसा और बढ़ेगा।
महत्वपूर्ण खबर : कपास खरीदी का पंजीयन 15 अक्टूबर तक
इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के प्रबंध निदेशक और देश प्रमुख (भारत और सार्क;ै।।त्ब्द्ध), श्री रौनक वर्मा ने कहा, “भारत में न्यूहॉलैंड ट्रैक्टरों की पूरी रेंज पर 6 साल की टी-वारंटी देने की घोषणा करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता है। यह हमारी गुणवत्ता और विश्वसनीयता में हमारे आत्मविश्वास का प्रमाण है जिसके साथ हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी देने में सक्षम हुए हैं। यह किसान समुदाय के सहयोग की हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है और इससे हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और उनके स्थायित्व में ग्राहकों का विश्वास और मजबूत होगा।”
इस अवसर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के कंट्री मैनेजर श्री रौनक वर्मा ने कहा, “भारत में न्यूहॉलैंड ट्रैक्टरों की पूरी रेंज पर 6 साल की टी-वारंटी देने की घोषणा करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता है। यह हमारी गुणवत्ता और विश्वसनीयता में हमारे आत्मविश्वास का प्रमाण है जिसके साथ हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी देने में सक्षम हुए हैं। यह किसान समुदाय के सहयोग की हमारी प्रतिबद्धता की मिसाल है और इससे हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और उनके स्थायित्व में ग्राहकों का विश्वास और मजबूत होगा।”
वारंटी के लाभों के बारे में भारत में न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के सेल्स डायरेक्टर श्री कुमार बिमल ने कहा, “6-साल की टी-वारंटी से गुणवत्ता के मानक पर हमारी प्रोडक्ट रेंज की बेहतरीन तकनीक का दावा और मजबूत होगा। इसका अतिरिक्त लाभ यह है कि रीसेल में ट्रैक्टर खरीदने वालों को भी वारंटी का लाभ मिलेगा यदि वारंटी उस अवधि तक लागू रहती है। इस तरह हमारे ट्रैक्टर के रीसेल में भी मदद मिलेगी।’’
न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर बेहतर तकनीकी के ट्रैक्टरों की बड़ी रेंज के साथ-साथ खेत तैयार करने से लेकर कटनी के बाद के कार्यों जैसे पराली और चारा संबंधी उपकरण, प्लांटर्स, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरण की पूरी रेंज पेश करती है। न्यूहॉलैंड ब्राण्ड के ट्रैक्टर में नवीनतम तकनीक, शक्तिशाली और ईंधन सक्षम इंजन हैं जो न्यू हॉलैंड को किसानों की पहली पसंद बना रहे हैं। यह ब्रांड पूरे भारत में अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को सभी सुविधाएं देता है जैसे कि उपकरण का अधिक से अधिक लाभ लेने का प्रशिक्षणय बिक्री के बाद सेवा देने में तत्परता और सक्षमता।