रासी सीड्स ने आरओ पानी की स्वचालित मशीन लगाई
सामाजिक क्षेत्र में कृषि आदान कंपनियों का योगदान
19 नवंबर 2021, इंदौर । रासी सीड्स ने आरओ पानी की स्वचालित मशीन लगाई – देश की प्रतिष्ठित बीज कम्पनी रासी सीड्स द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छ जल की आवश्यकता को समझते हुए गत दिनों धार जिले के बालीपुर गांव में आरओ पानी की स्वचालित मशीन लगाई गई है, ताकि यहां के ग्रामवासी और आसपास के सभी लोग स्वच्छ जल प्राप्त कर सकें। बालीपुर में आरओ पानी की इस मशीन का उद्घाटन बालीपुर धाम के संतश्री श्री योगेश्वर महाराज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल के द्वारा किया गया। श्री योगेश्वर महाराज और श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि रासी सीड्स ने अच्छा कार्य किया है, ताकि सभी को स्वच्छ जल मिल सके और स्वस्थ रहें। अतिथिद्वय ने रासी सीड्स के इस विशेष कार्य की बहुत सराहना की। इस मौके पर श्री रामेश्वर पाटीदार, श्री योगेंद्र मुवेल, बालीपुर के सरपंच पति श्री रमेश डोडवे, रासी कंपनी के मप्र के क्षेत्रीय
प्रबंधक श्री हितेन धमसानिया, फसल प्रबंधक श्री विजयपाल सिंह, बड़वानी जिले के प्रबंधक श्री शैलेन्द्र पाटीदार सहित कई किसान एवं महिलाएं भी उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि रासी सीड्स की स्थापना सन् 1973 में कोयम्बटूर के अत्तूर गांव में रासी सीड्स के चेयरमैन डॉ. रामासामी द्वारा की गई थी। रासी सीड्स किसानों को कपास, मक्का, गेहूँ एवं धान के गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाती है। यह कम्पनी किसानों को उनके पास पानी की उपलब्धता एवं जमीन के हिसाब से बीज चयन करने की सलाह देती है, इसीलिए रासी सीड्स के बीजों पर देश भर के किसानों का सालों से अटूट विश्वास बना हुआ है।