कम्पनी समाचार (Industry News)

न्यूहॉलैंड 3230 ट्रैक्टर मॉडल के सफल 20 वर्ष

New-Holland-kumar-bimal1

7 अप्रैल 2021, नई दिल्ली । न्यूहॉलैंड 3230 ट्रैक्टर मॉडल के सफल 20 वर्ष – वर्ष 2001 में न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर, सीएनएच इंडस्ट्रीयल ने ट्रैक्टर मॉडल 3230 प्रस्तुत किया था। इस मॉडल ने दो दशकों में किसानों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की। न्यूहॉलैंड ने इसके उत्पादन के 20 वर्षों में सफलतापूर्वक कई वैरियंट जैसे 3230, 3230 Nx और 3230 Tx सुपर पेश किए।

इस 20वीं सालगिरह पर श्री कुमार विमल, डायरेक्टर सेल्स, न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने इस उपलब्धि पर ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। इस मॉडल का निरंतर सफल रहना दर्शाता है कि ग्राहकों का न्यूहॉलैंड ब्रांड में कितना अधिक भरोसा है। यह कंपनी की निरंतर सुधार करने का नजरिया पेश करता है जिसके परिणामस्वरूप यह मॉडल भारतीय किसानों की बदलती जरूरतों के अनुकूल बना रहा है। श्री विमल ने कहा कि न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर इनोवेशन और नई कृषि तकनीक के साथ किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

न्यूहॉलैंड 3230 के उत्पादन के आरंभ से अब तक 75 हजार से अधिक ट्रैक्टर बेच चुकी है। कंपनी ने इस मॉडल को और बेहतर बनाते हुए ग्राहकों की बदलती जरूरतों को बखूबी पूरा किया और अपनी श्रेणी में सबसे आगे जगह बना ली है।

न्यूहॉलैंड 3230 के नए फीचर
  • लिफ्ट-ओ-मैटिक, साइड शिफ्ट कंसस्टेंट मेश एएफडी गियर बॉक्स
  • तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक (ओआईबी)
  • सॉफ्टेक क्लच
  • इकनॉमी पीटीओ
  • शक्तिशाली और विश्वसनीय इंजन
  • कम डीजल खपत
  • अच्छी रीसेल वैल्यू