नेटाफिम इरीगेशन ने किसानों को उन्नत खेती करने के लाभ बताये
भोपाल। ड्रिप इरीगेशनकी अग्रणी कम्पनी नेटाफिम इरीगेशन इंडिया ने भोपाल में गत दिवस एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। इस संगोष्ठी में उन्नतशील किसान उपस्थित थे जो खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये दृढ़ संकल्प हैं। इस सफल आयोजन में उद्यानिकी विभाग की ओर से श्री अनिल खरे संयुक्त संचालक, श्री नरेश तोमर संयुक्त संचालक उद्यान रायसेन, श्रीमती डॉ. आशा उपवंशी संयुक्त संचालक भोपाल, नेटाफिम से एरिया मैनेजर श्री राजेन्द्र चौधरी, एग्रोनामिस्ट श्री अनीश परगनिया, मीनेष इरीगेशन इंडिया प्रा.लि. के संचालक श्री हरि सिंह मीणा एवं नर्मदा एग्रोकेयर के संचालक श्री भगवान सिंह मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस संगोष्ठी में नेटाफिम की ओर से श्री चौधरी ने किसानों को ड्रिप इरीगेशन के लाभ बताये तथा किसान ड्रिप के द्वारा अधिक से अधिक उपज को कैसे ले सकते हैं इसकी जानकारी दी। नेटाफिम एग्रोनामिस्ट श्री परगनिया ने फसलों में होने वाली समस्याओं का बहुत ही अच्छे से समाधान बताया तथा जो भी किसानों की समस्या थी उसका भी निदान किया। सभी किसान भाईयों एवं विभाग के अधिकारियों का मीनेष इरीगेशन के श्री हरि सिंह मीणा ने आभार व्यक्त किया।