कम्पनी समाचार (Industry News)

रासी की मक्का किस्म -3499 दे भरपूर उत्पादन

रासी की मक्का किस्म -3499 दे भरपूर उत्पादन

15 जून 2020, इंदौर। खरीफ सीजन में मक्का की बुवाई हेतु किसानों द्वारा बीज का चयन किया जा रहा है. इस क्रम में प्रसिद्ध बीज कम्पनी रासी सीड्स प्रा. लि.ने मक्का की नई किस्म रासी -3499 पेश की है, जो भारी एवं मध्यम भूमि के लिए उपयुक्त है. इसका भुट्टा पूरा भरा होने से उत्पादन भी अच्छा होता है. रासी सीड्स के रीजनल बिजनेस मैनेजर श्री अरविन्द सिंह ठाकुर ने इस किस्म की विशेषताएं बताते हुए कृषक जगत को बताया कि मक्का की नई किस्म रासी -3499 भारी एवं मध्यम दोनों तरह की ज़मीन के लिए उपयुक्त है.

इसे म.प्र. के मालवा , निमाड़ बैतूल, छिंदवाड़ा आदि जिलों के अलावा महाराष्ट्र में भी अच्छा प्रतिसाद मिला है.यह फसल 110 -120 दिन में तैयार हो जाती है. इसका भुट्टा पूरा ऊपर तक दानों से भरा रहता है. एक भुट्टे की 18 कतारों में दानों की संख्या करीब 45 से 48 तक रहती है. जो करीब 85 प्रतिशत तक बैठता है. यह ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म है, जिसकी बाजार में अच्छी मांग है. श्री ठाकुर ने किसानों को सलाह दी है कि मक्के की इस किस्म की बुआई में पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट और कतार से कतार में 2 फीट का अंर्त रखें. इससे उत्पादन बहुत अच्छा होगा.

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement