कम्पनी समाचार (Industry News)

महिन्द्रा ट्रैक्टर डीलर परवेज ट्रैक्टर्स – 11 किसानों को महिन्द्रा की चाबी सौंपी

मन्दसौर। अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के 2006 से डीलर परवेज ट्रैक्टर्स ने अपनी ब्रांच पिपलिया मंडी में प्रारंभ की। इस अवसर पर श्री सुनील जॉनसन नेशनल सेल्स हेड महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. मुम्बई के हाथों 11 कृषकों को महिन्द्रा ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में श्री महावीर माथुर स्टेट हेड महिन्द्रा, श्री अरुणवा रॉय जोनल हेड महिन्द्रा, श्री हिमांशु मित्तल उप महाप्रबंधक महिन्द्रा, परवेज ट्रैक्टर्स के श्री अमीर शाह सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे। परवेज ट्रैक्टर्स का संचालन श्री शहनाज खान के कुशल नेतृत्व में किया जाता है। उनके मधुर व्यवहार से जिले की मंदसौर, मल्हारगढ़, दलौदा तहसीलों के कृषकों में परवेज ट्रैक्टर्स अग्रणी संस्था की भूमिका में कार्य कर रहा है। यहां ट्रैक्टरों की सर्विसिंग विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलती है। जिसमें किसानों को सुविधा होती है। पिपलिया मंडी ब्रांच शुभारंभ पर मैनेजर श्री सुरेन्द्र शर्मा ब्रांच की टीम, सेल्स श्री अनिल कुमार कारपेंटर ने सभी कृषकों, अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *