कम्पनी समाचार (Industry News)

IIL ने मक्का की फसल के लिए SPF तकनीक युक्त नया खरपतवारनाशी “टोरी सुपर” किया लॉन्च

19 मई 2025, इंदौर: IIL ने मक्का की फसल के लिए SPF तकनीक युक्त नया खरपतवारनाशी “टोरी सुपर” किया लॉन्च – इनसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (IIL) ने मक्का की फसल में खरपतवार नियंत्रण को नए आयाम देने वाला नया पोस्ट-इमर्जेंस खरपतवारनाशी उत्पाद टोरी सुपर लॉन्च किया है। यह लॉन्च कार्यक्रम इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के डीलर्स और वितरक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

टोरी सुपर (तकनीकी: टेमबोट्रियोन 9% + एट्राजीन 45% WG), IIL की अनुसंधान टीम द्वारा विकसित SPF तकनीक पर आधारित है। यह उत्पाद 24 से 48 घंटे के भीतर खरपतवार नियंत्रण के स्पष्ट परिणाम देता है, और 6 से 8 दिनों में खेत पूरी तरह साफ दिखाई देने लगता है। पारंपरिक खरपतवारनाशियों की तुलना में यह 15 से 20 दिन तक अतिरिक्त प्रभाव देता है।

Advertisement
Advertisement

IIL के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने मक्का के लिए टोरी सुपर लॉन्च किया है, जो IIL की नवाचार और अत्याधुनिक कृषि समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उत्पाद हमारे अनुसंधान एवं विकास प्रयासों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य किसानों को ऐसी विश्वसनीय तकनीक देना है जो उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ टिकाऊ खेती को भी बढ़ावा दे।”

श्री दुश्यंत सूद, मुख्य विपणन अधिकारी, ने कहा, “टोरी सुपर एक नई पीढ़ी का विशेष खरपतवारनाशी है, जिसे IIL की R&D टीम ने SPF तकनीक के साथ विकसित किया है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन परीक्षण किए हैं, और हमें विश्वास है कि यह उत्पाद मक्का उत्पादकों के लिए पूरी तरह लाभकारी साबित होगा। हम चाहते हैं कि यह पहले ही वर्ष में मक्का कीटनाशक श्रेणी में अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित हो जाए।”

Advertisement8
Advertisement

कंपनी के उपाध्यक्ष श्री एम.के. सिंघल ने बताया, “मध्य प्रदेश में वर्ष 2024 के दौरान मक्का का रकबा उत्साहजनक रहा है और इस वर्ष इसमें और वृद्धि की संभावना है। ऐसे में मक्का के लिए नवीनतम तकनीक वाला यह उत्पाद किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।”

Advertisement8
Advertisement

श्री मनोज सिंह भंडारी, क्रॉप मैनेजर – कॉर्न ने कहा, “टोरी सुपर की SPF तकनीक फसल की सहनशीलता को बढ़ाती है और पूरे सीजन मक्का की सेहत की रक्षा करती है। यह किसान अनुकूल है, उपयोग में आसान है और आसानी से घोलकर छिड़का जा सकता है, जिससे खेत में समय और श्रम दोनों की बचत होती है। टोरी सुपर को सबसे पहले पिछले रबी सीजन में दक्षिणी राज्यों में पेश किया गया था, जहां इसे बाजारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस उत्पाद की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह वही देता है जो वादा करता है — और यही वह दुर्लभ गुण है जिसे किसानों ने बेहद सराहा है।”

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement