कम्पनी समाचार (Industry News)किसानों की सफलता की कहानी (Farmer Success Story)

हल्दीराम,पेप्सिको फसल खरीद रही किसानों से

20 दिसम्बर 2022, छिंदवाड़ा ।  हल्दीराम,पेप्सिको फसल खरीद रही किसानों से  – चंदनगांव में श्री संजय गुप्ता पिता श्री अविनाश गुप्ता के खेत पर प्राकृतिक  एवं जैविक तरीके से उत्पादित आलू, कुम्हड़ा (भूरा) की गुणवत्ता इतनी अच्छी रहती है कि हल्दीराम पेठा बनाने एवं पेप्सिको चिप्स बनाने के लिए दोनों फसल खेतों से ही अच्छे दाम पर खरीदती है। इसके अलावा जैविक तरीके से गेहूं, चना, मटर, स्ट्रॉबेरी, भिंडी, पालक, मैथी, पत्तागोभी, फूल गोभी, लहसुन, कटहल, नींबू, पपीता, बरबटी, चीकू, इमली  आदि सभी प्रकार की फसल एवं फल वृक्ष की विभिन्न प्रजातियां खेतों में लगी हुई हैं। श्री गुप्ता कुशल प्रबंधन से खेती व्यवसाय की भांति करते हैं। इनके द्वारा उत्पादित फसल हो या फल फूल   गुणवत्तायुक्त होने से आसानी से अच्छे दाम पर बेचते हैं। कृषि फार्म को अनुसंधान केंद्र बनाने के अलावा जल संवर्धन की दिशा में भी खेतों में कार्य किया गया है।

श्री गुप्ता को मप्र शासन द्वारा विदेश भ्रमण यात्रा के लिए भी भेजा जा चुका है । इनकी यह सभी उपलब्धियां देखने के लिए जिले के उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, आंचलिक कृषि अनुसंधान के डॉ. विजय पराडक़र, पशुपालन विभाग के डॉ. पक्षवार, सहायक संचालक श्री धीरज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नीलकंठ पटेरिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रद्धा डेहरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती बसंती डेहरिया पहुंची थी।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements