कम्पनी समाचार (Industry News)

उद्यानिकी अधिकारियों ने किया नर्सरी का निरीक्षण

उद्यानिकी अधिकारियों ने किया नर्सरी का निरीक्षण

01 जुलाई 2020, इंदौर। गत दिनों खरगोन जिले के उद्यानिकी अधिकारियों ने बड़वाह विकास खंड के ग्राम सिरलाय के किसान श्री जितेन्द्र पटेल की नर्सरी का निरीक्षण किया और किसान को उचित मार्गदर्शन दिया. बता दें कि निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में उप संचालक (उद्यानिकी) श्री के.के. गिरवाल, वैज्ञानिक (उद्यान) श्री एस.के. त्यागी एवं श्री गोविन्द पटेल ,वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, बड़वाह शामिल थे. इन अधिकारियों ने कृषक श्री जितेन्द्र पटेल को स्वस्थ पौध तैयार करने की की तकनीक बताने के साथ ही प्रो ट्रे में पौध कैसे तैयार करें इसका मार्गदर्शन देकर एक वीडियो भी दिया, ताकि किसान तकनीक को अच्छे से समझ सके.

Advertisements
Advertisement5
Advertisement