कम्पनी समाचार (Industry News)

जैन हिल्स के कृषि महोत्सव में कृषि का प्रदर्शन देखने का सुनहरा अवसर

06 जनवरी 2025, जलगांव: जैन हिल्स के कृषि महोत्सव में कृषि का प्रदर्शन देखने का सुनहरा अवसर – जलगांव के जैन हिल्स में आयोजित ‘कृषि महोत्सव’ में आधुनिक हाई-टेक कृषि का प्रदर्शन देखने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। जैन इरिगेशन ने कृषि के क्षेत्र में नवीनतम वैश्विक तकनीक के माध्यम से विभिन्न फसलों के डेमो प्लॉट के माध्यम से किसानों के लिए ये प्रदर्शन स्थापित किए हैं। यह त्रिगुण सत्य है कि यदि ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित कृषि पर ध्यान दिया जाए तो ही किसानों के हाथ में जीवन शक्ति और समृद्ध आय का एक बड़ा संचय होगा। आधुनिक प्रौद्योगिकी और नवाचार इस वर्ष के उत्सव की केंद्रीय अवधारणा है। 14 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव में किसानों से आने का आग्रह किया गया।यह महोत्सव जैन इरीगेशन के संस्थापक श्री भंवरलाल जैन के ‘संजीवनी दिवस’ के अवसर पर आयोजित किया गया है।

जैन हिल्स के कृषि महोत्सव में कृषि का प्रदर्शन देखने का सुनहरा अवसर

सिक्स इन वन की अवधारणा में स्टीम ड्रिप सिंचाई, फर्टिगेशन का उपयोग करके गन्ना, धान कपास की फसल की खेती और मल्चिंग फिल्म का उपयोग करके लगाए गए क्षेत्र शामिल हैं। कपास किसानों को कपास की फसल का अधिक उत्पादन कैसे मिले, शेडनेट, पॉलीहाउस, ग्रीन हाउस जैसे बंद और नियंत्रित वातावरण में प्रौद्योगिकी, केला, संतरे के बागानों पर ध्यान दिया जा रहा है। किसान केला, आम, जैन मीठा संतरा, संतरा, पपीता, हल्दी, अदरक, लहसुन सहित भविष्य की खेती, वर्टिकल खेती, एरोपोनिक, हाइड्रोपोनिक खेती तकनीक को देख और अनुभव कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

कृषि महोत्सव में 12 बैलगाड़ियों की संकल्पना –  आधुनिक समय में कृषि क्षेत्र में बैलगाड़ी की अवधारणा लुप्त होती जा रही है। ग्रामीण संस्कृति को संरक्षित करने और एक अच्छा संदेश फैलाने के लिए इस उत्सव में 12 बैलगाड़ियों की अवधारणा स्थापित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसी यात्रा या किसी विशेष तिथि पर एक व्यक्ति 12 गाड़ियों को एक साथ बांधकर खींचता है। उस बैलगाड़ी पर गांव के लोग बैठे हुए हैं।  इस अवधारणा के आधार पर जैन इरीगेशन के उत्पाद जैसे आधुनिक कृषि तकनीक, ड्रिप सिंचाई, पाइप, पाइप फिटिंग, फिल्टर आदि तकनीक इन ट्रेनों में नजर आएंगी. सेल्फी के लिए “जैन हाई-टेक एक्सप्रेस” कृषि रेलवे कलाकृति भी जैन इरिगेशन के कला विभाग के कलाकारों द्वारा बनाई गई है। किसानों के जीवन स्तर में आमूल-चूल परिवर्तन लाने वाली यह जैन हाई-टेक फार्मिंग एक्सप्रेस कृषि क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। जैन हिल्स में त्योहार के अवसर पर लगाई गई फसलों के सूचना पैनल लगे हैं, क्षेत्र के विशेषज्ञ किसानों को जानकारी देने के लिए तैयार हैं। आधुनिक तकनीक अपनाकर कृषि में नई जान फूंकने के लिए टिश्यू कल्चर, बीज, सीडलिंग की तकनीक भी एक छत के नीचे देखी जा सकती है। बताया गया है कि इस फेस्टिवल में जाने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement