कम्पनी समाचार (Industry News)

ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ स्कीम में किसानों ने जीता सोना

01 फ़रवरी 2025, इंदौर: ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ स्कीम में किसानों ने जीता सोना – देश की प्रतिष्ठित कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि द्वारा किसानों के लिए ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ स्कीम निकाली गई है, जिसमें ग्रोमोर नैनो डीएपी की खरीदी करने पर किसानों को 1  ग्राम और 2 ग्राम सोना का सिक्का जीतने का मौका मिलेगा। 1 दिसंबर 2024 से आरम्भ की गई यह स्कीम 28 फरवरी तक चलेगी। पिछले ड्रॉ में देश के अन्य राज्यों के साथ ही मप्र के किसानों ने भी सोने के सिक्के जीते हैं। इस माह में भी लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।

ग्रोमोर नैनो डीएपी

कोरोमंडल कंपनी के जीएम (सेंट्रल  डिवीजन ) इंदौर श्री विवेक शर्मा ने कृषक जगत को बताया कि इस लकी ड्रॉ स्कीम में तीन स्तरीय योजना लागू की गई है, जिसके तहत निश्चित संख्या में ग्रोमोर नैनो डीएपी की बोतल खरीदने पर किसानों को लकी ड्रॉ में शामिल होने की पात्रता हो जाएगी। लकी ड्रॉ में भाग लेने के लिए कुछ  दिशा निर्देश दिए हैं , जिनका पालन कर किसान स्मार्ट फोन और साधारण फोन के माध्यम से कूपन कोड  प्राप्त करने और रिटेलर से अपनी ग्रोमोर नैनो डीएपी की बोतल खरीदी के अनुमोदन के पश्चात इसमें शामिल  हो सकते हैं।  

Advertisement
Advertisement

मप्र से सोने के सिक्के के विजेता किसान – पिछले लकी ड्रॉ में मध्यप्रदेश के 2 किसानों श्री राजेंद्र सिंह तोमर, ग्राम चकेरी जिला बड़वानी और श्री राम पाटीदार ग्राम दुधली जिला शाजापुर ने 2 ग्राम का सोने का सिक्का जीता है , जबकि मप्र के जिन 18 किसानों ने 1 ग्राम का सोने का सिक्का जीता है, उनमें सर्व श्री संजू , बड़नगर ( उज्जैन ) , दीपक पटेल ,कैलवाराकलां ( कटनी ) , रोडसिंह गुर्जर , जनपुर (शाजापुर ) , समरथ, बेरछा (उज्जैन ),महेंद्र धाकड़ , मरकीमाहु (गुना ) , मिथुन ,चिंतामन जवासिया ( उज्जैन ) ,रामचंद्र , टिडवाश ( मंदसौर ) , पिंकेश मेहता, चंदवासा ( मंदसौर ), मुकेश पटेल ,तारारोदा (होशंगाबाद ) , दादूसिंह,उदयनगर (देवास), लक्ष्मण ओसारी , बासवु (इंदौर ) ,सत्यनारायण , नांदवेल (मंदसौर ), रविंद्र , दारोनी (शिवपुरी ), कमलेश चौरे , पांजरा (होशंगाबाद ),जसमंत सिंह , बगुद (बड़वानी ) ,कालिदास शाह , बसौदा (सिंगरौली ) , वंदन , चकेरी ( बड़वानी ) और अक्षय कुमार , हरदा  शामिल हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement